Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 8: प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और कमल हासन जैसे स्टार्स से सजी फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस साइंस फिक्शन माइथोलॉजिकल फिल्म ने ओपनिंग डे पर नोटों की बारिश करते हुए बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे को खत्म कर दिया है.
देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म के शो हाउसफुल रहे और दर्शकों के अलावा, क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छे रिव्यू दिए. इस तरह प्रभास के फैंस ने ये साबित कर दिया है कि वो अपने अभिनेता को कितना प्यार करते हैं. इसी के साथ कल्कि साल 2024 में पहले दिन देशभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कल्कि 2898Ad ने हिन्दी वर्शन में पहले दिन 22.50 करोड़, दूसरे दिन 23.25 करोड़, तीसरे दिन 26.25 करोड़ की कमाई की. वहीं फिल्म ने रविवार को अपने कमाई में जबरदस्त इजाफा करते हुए 40.15 करोड़ कमाए. पांचवें दिन 16.50 करोड़ और छठे दिन 13 करोड़, सातवें दिन 11.50 करोड़ और आठवें दिन 10.10 करोड़ अपने खाते में जमा किए. इस तरह कल्कि की कुल कमाई 163.25 करोड़ का रहा.
#Kalki2898AD scores an EXCELLENT TOTAL in its *extended* Week 1… Strong word of mouth came into play on *Day 1* [Thu] itself, which justified the solid growth on Sat and sensational jump on Sun, despite #T20WorldCupFinal [#INDvSA] on Sat.
The performance on weekdays [Mon -… pic.twitter.com/NQfpm3u03l
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 5, 2024
क्या है कल्कि 2898 एडी की कहानी
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है. फिल्म में प्रभास, भैरव के रोल में दिखाई दे रहे हैं. वहीं अमिताभ बच्चन, अश्वथामा के किरदार को निभाते दिखेंगे. प्रभास के अलावा ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण भी हैं जिसके गर्भ में भगवान कल्कि पल रहे हैं और उनकी रक्षा अश्वथामा करेंगे.
ओटीटी रिलीज
खबरों के अनुसार प्रभास की कल्कि एक नहीं दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. ये दोनों प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ के हिंदी स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. यह राइट्स नेटफ्लिक्स ने 175 करोड़ रुपए में खरीदें हैं.
वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ के तमिल, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम लैंग्वेज के स्ट्रीमिंग राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे है. इसके लिए प्राइम वीडियो ने 200 करोड़ रुपए का भारी-भरकम अमाउंट दिया है. अगर बात करें ओटीटी रिलीज डेट की तो यह अगले 2 महीने तक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं होगी. इसका मतलब है कि ऑडियंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.