कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर का हो गया ट्रांसफर? अब CISF ने दिया ये जवाब

बीजेपी सांसद व एक्ट्रेस कंगना रनौत का थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर के ट्रांसफर से जुड़ी खबरों पर अब सीआईएसएफ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीआईएसएफ के अनुसार, कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर अभी भी निलंबित है, और उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी है. हालांकि, उन्हें उनके अपने पति के साथ बेंगलुरु स्थानांतरित कर दिया गया है, जो सीआईएसएफ में ही हैं.

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद को सीआईएसएफ महिला जवान कुलविंदर कौर ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान थप्पड़ मार दिया था. वहीं अधिकारियों ने इस घटना के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया था कि महिला सिपाही कुलविंदर कौर किसान प्रदर्शन पर कंगना रनौत के विवादित बयान से नाराज थी, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया.

हालांकि, दिल्ली पहुंचकर कंगना ने इस घटना की पूरी जानकारी दी और खुद को ठीक बताया. वहीं इस घटना के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स ने इस थप्पड़कांड की कड़ी निंदा की थी.

फिल्मी करियर

बता दें कि कंगना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘गैंगस्टर’ से की थी. इसके बाद, वे कई यादगार फिल्मों में नजर आईं, जिनमें ‘क्वीन’, ‘फैशन’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘क्वीन’ सुपरहिट रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने शानदार अभिनय के लिए कई नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. फिलहाल, इस साल कंगना की इमरजेंसी भी रिलीज होने वाली है.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमरजेंसी की नई रिलीज डेट की घोषणा करते हुए कंगना रनौत ने कहा, ‘स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें साल की शुरुआत. भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे विवादास्पद एपिसोड की विस्फोटक गाथा. इमरजेंसी दुनियाभर के सिनेमाघरों में 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी.’