प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फैंस लंबे वक्त से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे. खास बात यह है कि प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और कमल हासन जैसे स्टार्स भी हैं, जिससे ये फिल्म और भी ज्यादा दमदार बन गई है.
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कल्कि को लोगों के अलावा क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करें, तो फिल्म के हिंदी वर्शन ने अब तक कुल 173 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने दूसरे वीक के पहले दिन 9.75 करोड़ से शुरुआत की, दूसरे दिन 17.50 करोड़, और तीसरे दिन जबरदस्त कमाई करते हुए 22 करोड़ कमाए. इस तरह फिल्म ने अब तक 212.50 करोड़ अपने खाते में जमा किए.
IT’S A SUPER HIT… #Kalki2898AD continues its PHENOMENAL RUN…
⭐️ Hits double century.
⭐️ Day 11 [₹ 22 cr] is at par with Day 1 [₹ 22.50 cr] 🔥🔥🔥.
⭐️ Third #Telugu film – dubbed in #Hindi – to cross ₹ 200 cr mark [NBOC], after #Baahubali2 [2017] and #RRR [2022].
⭐️ Emerges… pic.twitter.com/LFGWpCbuNW— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2024
क्या है कल्कि 2898 एडी की कहानी
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है. फिल्म में प्रभास, भैरव के रोल में दिखाई दे रहे हैं. वहीं अमिताभ बच्चन, अश्वथामा के किरदार को निभाते दिखेंगे. प्रभास के अलावा ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण भी हैं जिसके गर्भ में भगवान कल्कि पल रहे हैं और उनकी रक्षा अश्वथामा करेंगे.
ओटीटी रिलीज
खबरों के अनुसार प्रभास की कल्कि एक नहीं दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. ये दोनों प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ के हिंदी स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. यह राइट्स नेटफ्लिक्स ने 175 करोड़ रुपए में खरीदें हैं.
वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ के तमिल, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम लैंग्वेज के स्ट्रीमिंग राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे है. इसके लिए प्राइम वीडियो ने 200 करोड़ रुपए का भारी-भरकम अमाउंट दिया है. अगर बात करें ओटीटी रिलीज डेट की तो यह अगले 2 महीने तक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं होगी. इसका मतलब है कि ऑडियंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.