बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर आज अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. पिछले साल नीतू जी ने अपना 65वां जन्मदिन इटली में मनाया था और उनके साथ उनके बेटे रणबीर, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी, नातिन समारा साहनी और दामाद भरत साहनी भी थे. वहीं इस साल दिग्गज अभिनेत्री अपनी बेटी रिद्धिमा और दामाद भरत के साथ स्विट्जरलैंड में बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
घर में नीतू जी की बॉन्डिंग उनके बेटे और एक्टर रणबीर कपूर के साथ काफी गहरी है. हाल ही में नीतू और रणबीर, कपिल शर्मा के शो में भी नजर आए थे. जहां नीतू कपूर ने अपने एक्टर बेटे रणबीर कपूर के बारे में कई मजेदार किस्से शेयर किए थे.
कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में रणबीर ने खुलासा करते हुए बताया था कि “मेरी पहली तनख्वाह 250 रुपये थी जो मुझे ‘प्रेम ग्रंथ’ में असिस्ट करते समय मिली थी. एक गुड बॉय की तरह, मैं अपनी मां के कमरे में गया और मैंने अपने पहले पे चेक को उनके पैरों पर रख दिया था. उन्होंने इसे देखा और वह रोने लगीं ये मेरी लाइफ का फिल्मी मोमेंट था.”
नीतू जी का फिल्मी करियर
नीतू कपूर ने साल 1966 में फिल्म ‘सूरज’ से डेब्यू किया था. 1970 के दशक में अमिताभ बच्चन के साथ ‘दीवार’, ‘खेल खेल में’, ‘कभी-कभी’, ‘धरम वीर’, ‘अमर अकबर एंथोनी’ और ‘काला पत्थर’ जैसी फिल्मों में काम करने के बाद वह टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई थीं. आखिरी बार नीतू कपूर, अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नजर आई थीं.