नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी कल्कि 2898 एडी एक माइथोलॉजिकल और साइंस फिक्शन मूवी है. फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे स्टार्स दिखाई दिए हैं. लगातार कमाई कर रही फिल्म को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. वहीं दूसरे वीकेंड फिल्म की कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमे पड़ गई है, लेकिन कमाई अब भी करोड़ों में जारी है.
फिल्म के हिन्दी वर्शन ने दूसरे वीक के पहले दिन 9.75 करोड़ से शुरुआत की, दूसरे दिन 17.50 करोड़, और तीसरे दिन जबरदस्त कमाई करते हुए 22 करोड़ कमाए. चौथे दिन 6.75 करोड़, पांचवें दिन का कलेक्शन फिल्म के लिए मंदा रहा. कल्कि ने 13वें दिन 5.15 करोड़ अपने खाते में जमा किए. इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 224.40 करोड़ का रहा.
#Kalki2898AD is steady at major centres on [second] Tue [Day 13], will breach the ₹ 225 cr milestone TODAY [Wed]… Trends indicate it will collect ₹ 70 cr+ in *Week 2*, reflecting its sustained popularity and success.
However, the arrival of #Sarfira and #Hindustani2… pic.twitter.com/8e548Aejzn
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 10, 2024
खबरों के अनुसार प्रभास और दीपिका पादुकोण की कल्कि का बजट 600 करोड़ रुपए है. फिल्म के दूसरे पार्ट लगभग 60 प्रतिशत शूटिंग भी पूरी हो गई है. फिल्म में कमल हासन ने विलेन की भूमिका निभाई है.
क्या है कल्कि 2898 एडी की कहानी
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है. फिल्म में प्रभास, भैरव के रोल में दिखाई दे रहे हैं. वहीं अमिताभ बच्चन, अश्वथामा के किरदार को निभाते दिखेंगे. प्रभास के अलावा ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण भी हैं जिसके गर्भ में भगवान कल्कि पल रहे हैं और उनकी रक्षा अश्वथामा करेंगे.
ओटीटी रिलीज
खबरों के अनुसार प्रभास की कल्कि एक नहीं दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. ये दोनों प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ के हिंदी स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. यह राइट्स नेटफ्लिक्स ने 175 करोड़ रुपए में खरीदें हैं.
वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ के तमिल, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम लैंग्वेज के स्ट्रीमिंग राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे है. इसके लिए प्राइम वीडियो ने 200 करोड़ रुपए का भारी-भरकम अमाउंट दिया है. अगर बात करें ओटीटी रिलीज डेट की तो यह अगले 2 महीने तक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं होगी. इसका मतलब है कि ऑडियंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.