प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की ‘कल्कि 2898 एडी’ को बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. फिल्म की रिलीज को दो हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म का वीएफएक्स हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देता है, लेकिन पहले हफ्ते के बाद अब सेकंड वीक में फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार थोड़ी धीमी हो गयी है.
अब तक ‘कल्कि 2898 एडी’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 543.45 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. इसके साथ ही फिल्म ने शाहरुख खान की ‘पठान’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. ‘पठान’ ने देशभर में टोटल 543.05 का बिजनेस किया था. खबरों के अनुसार प्रभास और दीपिका पादुकोण की कल्कि का बजट 600 करोड़ रुपए है. फिल्म के दूसरे पार्ट की लगभग 60 प्रतिशत शूटिंग भी पूरी हो गई है. फिल्म में कमल हासन ने विलेन की भूमिका निभाई है.
फिल्म कल्कि की कमाई
फिल्म के हिन्दी वर्शन ने दूसरे वीक के पहले दिन 9.75 करोड़ से शुरुआत की, दूसरे दिन 17.50 करोड़, और तीसरे दिन जबरदस्त कमाई करते हुए 22 करोड़ कमाए. चौथे दिन 6.75 करोड़, पांचवें दिन का कलेक्शन फिल्म के लिए मंदा रहा. कल्कि ने 13वें दिन 5.15 करोड़, 14वें दिन 4.30 करोड़, और 15वें दिन 4.50 करोड़ कमाए. इस तरह फिल्म कल्कि 2898 एडी ने 233.20 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
While only a handful of 2024 releases have been lucky enough to surpass the ₹ 50 cr mark [*lifetime biz*], #Kalki2898AD amasses a humongous [approx] ₹ 70 cr in Week 2, significantly boosting its total.
Biz in mass pockets had declined post-Weekend 2, but the excellent /… pic.twitter.com/P5LyFLeMaw
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 12, 2024
क्या है कल्कि 2898 एडी की कहानी
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है. फिल्म में प्रभास, भैरव के रोल में दिखाई दे रहे हैं. वहीं अमिताभ बच्चन, अश्वथामा के किरदार को निभाते दिखेंगे. प्रभास के अलावा ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण भी हैं जिसके गर्भ में भगवान कल्कि पल रहे हैं और उनकी रक्षा अश्वथामा करेंगे.
View this post on Instagram
ओटीटी रिलीज
खबरों के अनुसार प्रभास की कल्कि एक नहीं दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. ये दोनों प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ के हिंदी स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. यह राइट्स नेटफ्लिक्स ने 175 करोड़ रुपए में खरीदें हैं.
वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ के तमिल, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम लैंग्वेज के स्ट्रीमिंग राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे है. इसके लिए प्राइम वीडियो ने 200 करोड़ रुपए का भारी-भरकम अमाउंट दिया है. अगर बात करें ओटीटी रिलीज डेट की तो यह अगले 2 महीने तक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं होगी. इसका मतलब है कि ऑडियंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.