बॉक्स ऑफिस पर ‘सरफिरा’ की निराशजनक शुरुआत, पहले दिन हुई सिर्फ इतनी कमाई

एक के बाद एक करके कई फ्लॉप फिल्में कर चुके अक्षय कुमार की एक और फिल्म सरफिरा रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म साल 2020 में आई हिट तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. बड़े मियां छोटे मिया के बाद इस फिल्म से अक्षय कुमार को काफी उम्मीदें हैं, लेकिन फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा.

फिल्म क्रिटिक्स व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म सरफिरा ने पहले दिन सिर्फ 2.55 करोड़ का कलेक्शन किया, जोकि उम्मीद से काफी कम थी. वहीं इस फिल्म की पहले दिन की कमाई अक्षय कुमार की पिछली फिल्म ‘सेल्फी’ से भी काफी कम रही. फिलहाल, सरफिरा के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई करेगी. सरफिरा का निर्देशन सुधा कोंगरा प्रसाद ने किया है. वहीं अक्षय की सरफिरा के साथ कमल हासन की इंडियन 2 भी रिलीज हुई है, जिससे दोनों की कमाई पर असर पड़ा है. इसके अलावा, प्रभास की कल्कि 2898 एडी का जादू अब भी लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है.

सरफिरा की कहानी

सरफिरा की कहानी एक छोटे से गांव में रहने वाले वीर म्हात्रे (अक्षय कुमार) की है, जो पूरी तरह से कर्जे में डूबा हुआ है और उसके पास फूटी कौड़ी भी नहीं है, लेकिन उसके दिमाग में एक बड़ा बिजनेस आइडिया है. अपने इस बड़े आईडिया को लेकर वह हिंदुस्तान के सबसे बड़े एयरलाइन कंपनी के मालिक परेश (परेश रावल) से मिलता है और अपने बिजनेस आइडिया को उनसे शेयर करता है.

वीर म्हात्रे चाहता है कि वह एक एयरलाइन कंपनी बनाए, जो सस्ती हो और आम जनता भी उस में सफर कर सके. जब वह परेश से मिलता है और उसे आइडिया शेयर करता है, तो वह भड़क जाता है और कहता है कि वह नहीं चाहता है कि वह प्लेन में एक ऐसे के साथ बैठे जो टॉयलेट साफ करता हो.

लेकिन वीर एक ऐसी एयरलाइन कंपनी शुरू करना चाहता है, जिसमें लोग सिर्फ एक रुपये में फ्लाइट से ट्रेवल कर सकें, लेकिन उसका यह सपना इतना आसान नहीं है. अपने सपने को पूरा करने के लिए उसे कई अड़चनों का सामना करना पड़ता है. फिल्म की पूरी कहानी इसी पर बेस्ड है.

पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) सफल साबित हुई थी और इस साल उनकी पहली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हुई, जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और बॉक्स ऑफिस पर प्लॉप साबित हुई. बड़े मियां छोटे मियां में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में थे.