अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आए. शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार्स भी जश्न में डूबे नजर आए और डांस करते दिखे. अब सभी स्टार्स के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान, रणबीर कपूर और शाहरुख खान दूल्हे राजा अनंत अंबानी के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, मीका सिंह माइक पर गाने गाते हुए डांस करते हुए दिखे. इसके अलावा वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ, निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और अनन्या पांडे ने जमकर डांस कर रहे हैं.
giving Deewangi Deewangi vibes, several celebs on the stage rn. SRK, Salman, Ranbir, Varun, Shahid, Katrina, Madhuri, Alia, AP Dhillon, Mika, Ananya and so many. Spot them all 🧐 #AnantRadhikaWedding pic.twitter.com/HKN2aJKEoF
— sohom 🇦🇷 (@AwaaraHoon) July 12, 2024
Ranbir Kapoor with Akash Ambani and Arjun Kapoor at the baraat #RanbirKapoor #AnantRadhikaWedding pic.twitter.com/VybzuwPMsf
— Spirit crown🔥🙂↕️ (@Crown_Kapoor) July 12, 2024
14 जुलाई को होगा ग्रेंड रिसेप्शन
12 जुलाई को विवाह बंधन में बंधने के बाद अनंत और राधिका का 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह है. इस दौरान न्यूली वेड कपल बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद 14 जुलाई को वर्ल्ड जियो सेंटर में ही ग्रेंड रिसेप्शन रख गया है. इसमें देश-विदेश की कई पॉपुलर हस्तियां शिरकत करेंगी. खबरों के अनुसार मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत की शादी में करीब 2500 करोड़ रूपये खर्च कर रहे हैं.