नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स से सजी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. फिल्म को क्रिटिक्स के अलावा, लोगों का भी प्यार मिल रहा है. दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी कल्कि फिल्म को टक्कर देने अब ‘सरफिरा’ और ‘इंडियन 2’ जैसी फिल्में आ गई हैं, लेकिन इसके बावजूद कल्कि की कमाई पर इन दोनों ही फिल्मों का कोई भी असर नहीं पड़ा.
कई भाषाओं में रिलीज हुई प्रभास की कल्कि के हिन्दी वर्शन ने तीसरे वीक के पहले दिन 4.25 करोड़, दूसरे दिन यानी शनिवार को 7.95 करोड़ और तीसरे दिन दमदार कमाई करते हुए 9.75 करोड़ अपने खाते में जमा किए. इस तरह फिल्म का कुल बिजनेस 255.15 करोड़ रहा.
#Kalki2898AD continues its heroic run… Biz on [third] Sat – Sun has given it the much-needed push to gallop towards the next milestone: ₹ 275 cr.
[Week 3] Fri 4.25 cr, Sat 7.95 cr, Sun 9.75 cr. Total: ₹ 255.15 cr #India biz. #Hindi version. Nett BOC. #Boxoffice pic.twitter.com/RzeZ3cQali
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 15, 2024
क्या है कल्कि 2898 एडी की कहानी
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है. फिल्म में प्रभास, भैरव के रोल में दिखाई दे रहे हैं. वहीं अमिताभ बच्चन, अश्वथामा के किरदार को निभाते दिखेंगे. प्रभास के अलावा ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण भी हैं जिसके गर्भ में भगवान कल्कि पल रहे हैं और उनकी रक्षा अश्वथामा करेंगे.
कैमियो रोल में नजर आए ये स्टार्स
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ के अलावा, इस फिल्म में कई सुपरस्टार्स ने भी कैमियो रोल निभाए हैं, जो कि इस फिल्म को और भी ज्यादा स्पेशल बनाती है. खास बात ये कि इस फिल्म से हिंदी सिनेमा के एक फेमस निर्देशक ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है, जिसका नाम रामगोपाल वर्मा है. फिल्म में हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा को बतौर एक्टर देखा गया.
सत्या फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा के अलावा, एस एस राजमौली साउथ सिनेमा के दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और विजय देवरकोंडा जैसे कई स्टार्स आपको कल्कि 2898 एडी में आसानी से देखने को मिल जाएंगे.