पिछले कुछ वक्त से लगातार फ्लॉप फिल्में कर चुके अक्षय कुमार की फिल्मी करियर इनदिनों डांवाडोल चल रहा है. अब हाल ही रिलीज हुई उनकी नई फिल्म ‘सरफिरा’ से अक्षय को काफी उम्मीदें हैं. हालांकि, फिल्म की ओपनिंग काफी कमजोर रही, लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आई है. फिल्म क्रिटिक्स व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार सरफिरा ने पहले दिन 2.50 करोड़ कमाए. दूसरे दिन फिल्म ने अपनी कमाई में तेजी दिखाते हुए 4.50 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को 5.50 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा किए. इस तरह फिल्म ने 12.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
अक्षय कुमार की सरफिरा का निर्देशन सुधा कोंगरा प्रसाद ने किया है. वहीं इस फिल्म के साथ कमल हासन की ‘इंडियन 2’ भी रिलीज हुई है, जिससे दोनों की कमाई पर असर पड़ा है. इसके अलावा, प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ का जादू अब भी लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है.
#Sarfira continues to struggle… Earns praise and acclaim, but underperforms at the ticket windows… Biz saw an upward trend on Sat – Sun, but the 3-day total remains lackluster, falling far below expectations.
In the recent past, well-made content-driven films like #Maidaan… pic.twitter.com/BPY16EEQKC
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 15, 2024
सरफिरा की कहानी
सरफिरा की कहानी एक छोटे से गांव में रहने वाले वीर म्हात्रे (अक्षय कुमार) की है, जो पूरी तरह से कर्जे में डूबा हुआ है और उसके पास फूटी कौड़ी भी नहीं है, लेकिन उसके दिमाग में एक बड़ा बिजनेस आइडिया है. अपने इस बड़े आईडिया को लेकर वह हिंदुस्तान के सबसे बड़े एयरलाइन कंपनी के मालिक परेश (परेश रावल) से मिलता है और अपने बिजनेस आइडिया को उनसे शेयर करता है.
वीर म्हात्रे चाहता है कि वह एक एयरलाइन कंपनी बनाए, जो सस्ती हो और आम जनता भी उस में सफर कर सके. जब वह परेश से मिलता है और उसे आइडिया शेयर करता है, तो वह भड़क जाता है और कहता है कि वह नहीं चाहता है कि वह प्लेन में एक ऐसे के साथ बैठे जो टॉयलेट साफ करता हो.
लेकिन वीर एक ऐसी एयरलाइन कंपनी शुरू करना चाहता है, जिसमें लोग सिर्फ एक रुपये में फ्लाइट से ट्रेवल कर सकें, लेकिन उसका यह सपना इतना आसान नहीं है. अपने सपने को पूरा करने के लिए उसे कई अड़चनों का सामना करना पड़ता है. फिल्म की पूरी कहानी इसी पर बेस्ड है.
अक्षय की सरफिरा साल 2020 में आई हिट तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसमें सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो ‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल और राधिका मदान सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किए हैं. वैसे बड़े मियां छोटे मिया के फ्लॉप होने के बाद इस फिल्म से अक्षय कुमार को काफी उम्मीदें हैं.