केआरके के नए गाने को प्रमोट करने के चक्कर में ट्रोलर्स के निशाने पर आए अमिताभ बच्चन, लोगों ने कहा- ऐसी क्या मजबूरी थी..

अपने ऊटपटांग रिव्यू और कमेंट्स के लिए फेमस कमाल राशिद खान उर्फ केआरके का नया गाना ‘मेरे साथिया’ रिलीज हुआ है. अब ये गाना चर्चा में आ गया है, क्योंकि केआरके इस गाने को महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रमोट किया है. बिग बी ने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए लिखा- सभी को बेस्ट विशेज. टी-सीरीज के सॉन्ग मेरे साथिया को लॉन्च कर रहे. गाने को अंकित तिवारी ने गाया है. DJ Shezwood ने इसे कंपोज किया है. कास्ट में केआरके, रक्षिका शर्मा और कीया शर्मा हैं. गाना देखिए और एंजॉय करिए.

लेकिन बिग बी को केआरके के इस गाने को प्रमोट करना भारी पड़ गया. वो इसे लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-सर का अकाउंट हैक हो गया क्या? वहीं दूसरे ने लिखा- सर ये परम्परा, प्रतिष्ठा और अनुशासन के खिलाफ है. एक ने लिखा- पासवर्ड चेंज करने करो जल्दी सर. वहीं एक यूजर ने लिखा- ऐसी क्या मजबूरी थी सर. इसी तरह के कई कमेंट्स यूजर्स लगातार कर रहे हैं.

वैसे आपको बता दें कि इस गाने को बिग बी के अलावा टाइगर श्रॉफ, अनिल कपूर ने भी प्रमोट किया है, जिसे लेकर वो भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.

अगर बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही उनकी फिल्म कल्कि 2898 AD रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वो अश्वत्थामा के रोल में थे. फिल्म अभी भी थिएटर में लगी है और रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर रही है. फिल्म में अमिताभ की एक्टिंग और एक्शन सीन को फैंस ने काफी पसंद किया है.इसके अलावा, बिग बी फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करते दिखेंगे. ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर टेलिकास्ट होगा.

वहीं अमिताभ बच्चन को हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देखा गया था. इस शादी में अमिताभ के साथ उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं दिखीं और साथ में कोई भी फोटो भी नहीं खिंचवाई. जिसके बाद एक बार फिर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की तलाक की खबरों को हवा मिल गई.