नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी प्रभास, अमिताभ बच्चन, और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स से सजी फिल्म कल्कि 2898 एडी अब तक कई रिकार्ड अपने नाम कर चुकी है. 27 जून को रिलीज हुई कल्कि ने पहले वीकेंड पर दुनियाभर में 555 करोड़ कमाए और शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ दिया. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन गई है. कई भाषाओं में रिलीज हुई कल्कि (Kalki 2898 AD) ने हिन्दी वर्शन में 19वें दिन 2.5 करोड़ रुपए कमाए. इसी के साथ फिल्म ने अब तक कुल 257.65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
वहीं दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर 12 जुलाई को अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ भी रिलीज हुई है, जिसकी कमाई उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही है. सरफिरा ने पहले दिन 2.50 करोड़ कमाए. दूसरे दिन फिल्म ने अपनी कमाई में तेजी दिखाते हुए 4.50 करोड़, तीसरे दिन यानी रविवार को 5.50 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा किए. चौथे दिन फिल्म महज 1.50 करोड़ अपने खाते में जमा किए. इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 14 करोड़ का रहा.
सरफिरा की कहानी
सरफिरा की कहानी एक छोटे से गांव में रहने वाले वीर म्हात्रे (अक्षय कुमार) की है, जो पूरी तरह से कर्जे में डूबा हुआ है और उसके पास फूटी कौड़ी भी नहीं है, लेकिन उसके दिमाग में एक बड़ा बिजनेस आइडिया है. अपने इस बड़े आईडिया को लेकर वह हिंदुस्तान के सबसे बड़े एयरलाइन कंपनी के मालिक परेश (परेश रावल) से मिलता है और अपने बिजनेस आइडिया को उनसे शेयर करता है.
वीर म्हात्रे चाहता है कि वह एक एयरलाइन कंपनी बनाए, जो सस्ती हो और आम जनता भी उस में सफर कर सके. जब वह परेश से मिलता है और उसे आइडिया शेयर करता है, तो वह भड़क जाता है और कहता है कि वह नहीं चाहता है कि वह प्लेन में एक ऐसे के साथ बैठे जो टॉयलेट साफ करता हो.
लेकिन वीर एक ऐसी एयरलाइन कंपनी शुरू करना चाहता है, जिसमें लोग सिर्फ एक रुपये में फ्लाइट से ट्रेवल कर सकें, लेकिन उसका यह सपना इतना आसान नहीं है. अपने सपने को पूरा करने के लिए उसे कई अड़चनों का सामना करना पड़ता है. फिल्म की पूरी कहानी इसी पर बेस्ड है.
क्या है कल्कि 2898 एडी की कहानी
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है. फिल्म में प्रभास, भैरव के रोल में दिखाई दे रहे हैं. वहीं अमिताभ बच्चन, अश्वथामा के किरदार को निभाते दिखेंगे. प्रभास के अलावा ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण भी हैं जिसके गर्भ में भगवान कल्कि पल रहे हैं और उनकी रक्षा अश्वथामा करेंगे.
कैमियो रोल में नजर आए ये स्टार्स
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ के अलावा, इस फिल्म में कई सुपरस्टार्स ने भी कैमियो रोल निभाए हैं, जो कि इस फिल्म को और भी ज्यादा स्पेशल बनाती है. खास बात ये कि इस फिल्म से हिंदी सिनेमा के एक फेमस निर्देशक ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है, जिसका नाम रामगोपाल वर्मा है. फिल्म में हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा को बतौर एक्टर देखा गया.
सत्या फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा के अलावा, एस एस राजमौली साउथ सिनेमा के दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और विजय देवरकोंडा जैसे कई स्टार्स आपको कल्कि 2898 एडी में आसानी से देखने को मिल जाएंगे.