राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर फिल्म ‘स्त्री-2’ इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. पिछले काफी वक्त से ‘स्त्री-2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर आपकी भी धड़कने बढ़ जाएंगी. स्त्री 2 के ट्रेलर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी की आवाज से होती है, जिसमें वह बताते हैं कि स्त्री के जाने के बाद चंदेरी में ‘सरकटा’ आएगा.
ट्रेलर में चंदेरी को ‘सरकटे के आतंक’ से बचाने के लिए श्रद्धा कपूर एक बार फिर वापस लौट आईं हैं और वह राजकुमार राव के संग मिलकर सरकटे का खात्मा करती दिख रही हैं. वहीं दूसरी तरह ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी की मजेदार कॉमेडी भी देखने को मिल रही है. ट्रेलर में तमन्ना भाटिया की भी झलक देखने को मिल रही है. कुल मिलाकर स्त्री 2 एक बार फिर आपको डराने के साथ ही हंसाएगी भी.
वहीं स्त्री 2 के ट्रेलर को श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- ये रहा ट्रेलर, भारत का मोस्ट अवेटेड गैंग, चंदेरी के आतंक से लड़ने के लिए वापस आ गया है!
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है, जो 2018 में रिलीज हुई थी. ‘स्त्री 2’ इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म के अलावा, राजकुमार राव एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म में नजर आएंगे. जो कि 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी. इसे राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले उन्होंने ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ को डायरेक्ट किया है.