हार्दिक पंडया और नताशा स्टैनकोविक की राहें अब अलग हो चुकी हैं. साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे हार्दिक और नताशा की शादी 4 साल ही चल पाई. कपल ने 18 जुलाई 2024 को तलाक की घोषणा करते हुए बताया कि वे हमेशा दोस्त बने रहेंगे. तलाक के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि हार्दिक अपनी सहमति से संपत्ति का 70 फीसदी हिस्सा नताशा को देंगे, लेकिन अभी तक इस खबर पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. तो वहीं कुछ इसे सिर्फ अफवाह बता रहे हैं.
मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पांड्या ने तलाक से पहले अपनी संपत्ति का 50 प्रतिशत हिस्सा अपनी मां के नाम कर दिया था. हार्दिक ने मुंबई और वडोदरा वाला घर, और लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन सहित कई चीजें अपनी मां के नाम कर रखी हैं.
कुछ वक्त पहले हार्दिक ने अपनी संपत्ति को लेकर ‘गौरव कपूर के ब्रेकफास्ट शो विद चैंपियन्स’ में बताया था कि उनकी कुल संपत्ति उनके पिता, भाई और मां के पास है. इसमें 50 फीसदी पिता और भाई के पास है और बाकी का 50 फीसदी मां के पास है. अब हार्दिक की बची हुई प्रॉपर्टी से ही नताशा को हिस्सेदारी मिलेगी. फिलहाल, नताशा के पास उनके बेटे की जिम्मेदारी है, जिसके पालन-पोषण के लिए हार्दिक को उन्हें पैसे देने ही होंगे.
नताशा कर चुकी हैं बॉलीवुड में काम
बॉलीवुड में नताशा ने प्रकाश झा की साल 2013 में आई फिल्म ‘सत्याग्रह’ से डेब्यू किया था. इसके बाद, साल 2014 में ‘बिग बॉस 8’ और ‘नच बलिए 9’ में भी नजर आईं. साल 2018 में बादशाह के सुपरहिट गाने ‘डीजे वाले बाबू’ मे भी नताशा बतौर एक्ट्रेस नजर आईं.
बेटे की परवरिश कौन करेगा
इसके अलावा, हार्दिक और नताशा ने अपने बेटे की परवरिश का प्लान भी बताया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘हम अगस्त्य को पाकर खुशकिस्मत हैं. वह हमारी जिंदगी का आधार बना रहेगा. हम दोनों मिलकर उसकी परवरिश करेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि उसे दुनिया की सारी खुशियां मिले. इसके लिए हम जो कर सकेंगे, वह सब करेंगे. उम्मीद है कि हमें आपका सपोर्ट मिलेगा और आप इस मुश्किल घड़ी में हमारी प्राइवेसी को समझ सकेंगे.’
दोनों ने कब की शादी
हार्दिक और नताशा ने 1 जनवरी 2020 को सगाई की थी. इसके बाद दोनों ने 31 मई 2020 को शादी रचाई थी. वहीं 30 जुलाई 2020 को नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया और 14 फरवरी 2023 को हार्दिक और नताशा ने उदयपुर में दूसरी बार बहुत धूमधाम से शादी की थी.