Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के हर दिन कुछ नया ड्रामा देखने को मिलता है. घर के सदस्य छोटी-छोटी बातों पर लड़ते झगड़ते नजर आते हैं. घर में कंटेस्टेंट के बीच कभी कहासुनी तो कभी धक्कामुक्की अब आम बात हो चुकी है. हाल ही में वीकेंड के वार में दीपक चौरसिया घर से बाहर हो गए, उन्होंने रणवीर शौरी ने अपने स्पेशल पावर से नॉमिनेट किया था. हालांकि, बाद में रणवीर ने दीपक से माफी भी मांगी. फिलहाल, अब बिग बॉस ने फैंस को चौकाते हुए अदनान शेख और सना सुल्तान को एकसाथ बेघर कर दिया.
दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को घर में नया टास्क दिया था, जिसमें दो- दो के जोड़े में कंटेस्टेंट को 13 मिनट की गिनती करनी थी. इसके पहले राउंड में विशाल पांडे और सना मकबूल रहे. दूसरे राउंड में नेजी और अरमान मलिक रहे, तीसरे राउंड में अदनान शेख और सना सुल्तान थे.
चौथे राउंड में साई केतन, रणवीर और शिवानी. इसके अलावा पांचवें राउंड में लव कटारिया और कृतिका थे. ऐसे में जो भी 13 मिनट की सही गिनती या उसके आसपास की गिनती नहीं कर पाया वह अदनान और सना थे. ऐसे में बिग बॉस ने दोनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस तरह अदनान और सना का सफर भी बिग बॉस से खत्म हुआ.
नहीं दिखा पाए अपना दम
बिग बॉस के घर में अदनान शेख ने पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर की थी, घर में आने से पहले उन्होंने कई बड़े- बड़े दावे किए थे. अदनान ने कहा था कि वो बिग बॉस में लवकेश कटारिया पर निशाना साधने वाले हैं, लेकिन जैसे ही वह बिग बॉस के घर में आए उनकी दोस्ती लवकेश से हो गई. वहीं, सना सुल्तान भी घर में कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही थीं.