VIDEO: अनंत-राधिका की हल्दी का अनदेखा वीडियो हुआ वायरल, फुल ऑन मस्ती करते दिखे रणवीर सिंह और हार्दिक पॉड्या

देश और विदेश में सबसे महंगी शादियों में से एक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को बेहद धूमधाम से संपन्न हो चुकी है. इस आलीशान शादी में दुनियाभर के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की. वहीं तमाम बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलिब्रेटिज ने खुलकर डांस भी किया, जिसके वीडियो कई दिनों सोशल मीडिया पर छाए रहे. अब इन सबके बीच अनंत-राधिका का हल्दी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

इस प्यारे से वीडियो में अनंत अपने पेरेंट्स और राधिका को हल्दी लगाते दिख रहे हैं. वहीं इस वीडियो में नीता अंबानी भी डांस करती दिख रही हैं. सबसे अलग तो रणवीर सिंह और हार्दिक पॉड्या लगे, जो हल्दी में पूरे डूबे नजर आए और जमकर मस्ती करते दिखे. दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों ये उनकी शादी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

फिलहाल, इस वीडियो को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं और अपने कमेट्स से प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रणवीर और हार्दिक ऐसे मस्ती कर रहे हैं, जैसे वे अपनी शादी में मस्ती नहीं कर पाए थे, तो वहीं दूसरे ने लिखा- इतने महंगे कपड़े खराब कर दिया.

अगर हार्दिक के बारे में बात करें, तो क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की राहें अब अलग हो गई हैं. शादी के चार साल बाद दोनों अलग हुए हैं. तलाक के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ मायके सर्बिया चली गई हैं.

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या मई 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. इसके बाद फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार दोनों ने शादी रचाई थी. वैसे नताशा, शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं.

तो वहीं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के घर जल्दी ही नन्हा मेहमान आने वाला है. बॉलीवुड कपल जल्दी ही माता-पिता बनने वाले हैं. कुछ वक्त पहले दीपिका ने इस बात की खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की थी.