ना हिंदू ना मुस्लिम इस धर्म को मानती हैं करीना कपूर खान, घर में तैमूर के लिए बजता है ये भजन, तैमूर की नैनी ने किए कई खुलासे

बॉलीवुड की ‘बेबो’ करीना कपूर खान अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वैसे करीना की तरह ही उनके बेटे तैमूर भी काफी चर्चा में रहते हैं. जन्म के बाद से ही तैमूर, लोगों के दिलों पर राज करते हैं. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. वैसे तैमूर के साथ अगर किसी की तस्वीरें सबसे ज्यादा वायरल हुई है, तो वह उनकी नैनी ललिता डिसिल्वा.

हाल ही में तैमूर की नैनी ललिता डिसिल्वा ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर और खान परिवार को लेकर कुछ बातें शेयर कीं. साथ ही, उन्होंने बताया कि करीना अपने बच्चों की बहुत प्यारी मां हैं. वह बहुत डिसिप्लिन में रहती हैं. उन्हें यह क्वॉलिटी अपनी मां बबिता से मिली है, क्योंकि वह भी काफी डिसिप्लिन्ड हैं.

स्टाफ और घरवाले साथ खाते हैं खाना

ललिता ने खान परिवार के मॉर्निंग रूटिन को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि करीना, सैफ और सभी स्टाफ एक ही खाना खाते थे. वहां ऐसा नहीं है कि घरवालों और स्टाफ का खाना अलग-अलग खाना है. सभी एक साथ खाना खाते थे.

कौन से धर्म को फॉलो करती हैं करीना और तैमूर को सुनवाती थीं ये भजन

ललिता ने बातचीत के दौरान करीना की स्पिरिचुअल साइड का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया, ‘अपनी मां बबिता कपूर की तरह ही करीना, क्रिश्चियैनिटी को फॉलो करती हैं, लेकिन मुझसे अक्सर बोलती थीं कि अगर आप चाहें तो बेटों को भजन सुना सकती हैं, तो मैं अक्सर उनके बेटों को भजन सुनाती थी. हां, वह मुझे खासतौर पर एक पंजाबी भजन ‘एक ओंकार’ प्ले करने के लिए भी कहती थीं. उन्हें पता है कि बच्चों के आस-पास का माहौल पॉजिटिव होना चाहिए.