एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रानौत लगातार राहुल गांधी पर शाब्दिक हमला करती नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जाती को लेकर किए गए सवाल पर तंज कसा है. राहुल गांधी का कहना था कि अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में उनको बेइज्जत किया और गाली दी. अब मंडी सांसद कंगना ने विपक्ष का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल भी लोगों से जाति पूछते दिख रहे हैं.
इस वीडियो के साथ कंगना ने एक पोस्ट शेयर किया और उसमें लिखा- ‘अपनी जात का कुछ पता नहीं, नानू मुस्लिम, दादी पारसी, मम्मी क्रिश्चन और खुद ऐसा लगता है जैसे पास्ता को करी पत्ते का तड़का लगाकर खिचड़ी बनाने की कोशिश की हो. इनको सबकी जात पता करनी है.. कंगना यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे लिखा- वह सरेआम लोगों से उनकी जाति कैसे पूछ सकते हैं? राहुल गांधी पर शर्म आती है.’
क्या था मामला
बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने यूनियन बजट सेशन के दौरान उन्हें गाली दी और बेइज्जत किया. अनुराग ने कहा था, ‘जिनकी खुद की जाति का पता नहीं वे जाति जनगणना की बात कर रहे हैं.’ हालांकि, बाद में अनुराग ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा था, ‘मैंने कहा था कि जिनको जाति के बारे में पता नहीं वे जनगणना के बारे में बात कर रहे हैं. मैंने किसी का नाम नहीं लिया.’
कंगना ने किया ड्रग्स टेस्ट की मांग
वैसे ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने राहुल गांधी पर निशाना साधा हो. कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी के चुनाव चिह्न को चक्रव्यूह का प्रतीक बताते हुए कहा था कि केंद्र सरकार चक्रव्यूह रचकर देश की जनता को घेरने और डराने का काम कर रही है. उन्होंने अपने भाषण में किसान, आम आदमी, अग्निवीर और महिलाओं के मुद्दे उठाए.
राहुल के इस बयान के बाद हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत ने निशाना साधते हुए ये मांग की है कि राहुल गांधी का ड्रग टेस्ट होना चाहिए. कंगना रनौत ने राहुल गांधी भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह जिस तरह की बातें संसद में बोलते हैं, उनका ड्रग टेस्ट होना चाहिए. बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा संविधान को नुकसान पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा कि वह लोकसभा बदहवास बातें करते हैं.
में कंगना रनौत की बात से सहमत हु,
आप भी सहमत है तो "रिपोस्ट" कर समर्थन कीजिये pic.twitter.com/3cwJ0FjCEI
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) July 31, 2024
फिल्मी करियर
बता दें कि कंगना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘गैंगस्टर’ से की थी. इसके बाद, वे कई यादगार फिल्मों में नजर आईं, जिनमें ‘क्वीन’, ‘फैशन’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘क्वीन’ सुपरहिट रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने शानदार अभिनय के लिए कई नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. फिलहाल, इस साल कंगना की इमरजेंसी भी रिलीज होने वाली है.