‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले आज यानी 2 अगस्त, शुक्रवार को है. अब बिग बॉस के घर में 5 कंटेस्टेंट्स-रणवीर शौरी, नैजी, सना मकबूल, साई केतन और कृतिका मलिक ही बचे हैं. लेकिन इस बीच बिग बॉस ने लोगों को बड़ा झटका देते हुए ऐसा कुछ किया जिससे सभी चौक गए. दरअसल, बिग बॉस के घर से तीन और कंटेस्टेंट बेघर होने वाले हैं. द खबरी के मुताबकि टॉप 5 में बाहर होने वाली सबसे पहली कंटेस्टेंट्स कृतिका मलिक होंगी. उसके बाद साई केतन एविक्ट और रणवीर शौरी होंगे.
EXCLUSIVE #BIGGBOSSOTT3 #RanvirShorey out at 3rd #ShradhaKapoor took him out
— The Khabri (@TheKhabriTweets) August 1, 2024
#SaiKetan out at 5th#Kritika out on 4th
— The Khabri (@TheKhabriTweets) August 1, 2024
इसका मतलब है कि सना मकबूल या नैजी में से कोई एक ही बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी घर ले जा पाएगा. वैसे ज्यादातर लोगों का मानना था कि रणवीर शौरी ही बिग बॉस की ट्रॉफी घर ले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Promo #BiggBossOTT3#RanvirShorey performancepic.twitter.com/YrMP5oFDLT
— The Khabri (@TheKhabriTweets) August 1, 2024
मेकर्स ने कुछ घंटे पहले एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ ग्रैंड फिनाले की झलक देखने को मिली है. वीडियो में सीजन 3 के सभी कंटेस्टेंट्स को बुलाया गया है और वह गेस्ट के तौर पर बैठे हैं, जबकि मौजूदा 5 कंटेस्टेंट्स स्टेज पर हैं. होस्ट अनिल कपूर एक्स कंटेस्टेंट्स से पूछते हैं, “इनमें से किसे फिनाले में देखकर गुस्सा आता है?”
जिसके बाद शिवानी कुमारी, कृतिका मलिका का नाम लेती हैं. इसके बाद होस्ट अनिल कपूर पूछते हैं कि शिवानी से कौन-कौन सहमत है? सबसे पहले दीपक चौरासिया कहते हैं- मुझे भी लगता है कि कृतिका को टॉप 5 में नहीं होना चाहिए था. फिर सना सुल्तान कहती हैं- यहां और भी डिजर्विंग लोग थे, जो टॉप 5 में जा सकते थे. इसके बाद कई अन्य कंटेस्टेंट भी शिवानी से सहमति जताते हैं.
Promo #BiggBossOTT3 #KritikaMalik called undeserving pic.twitter.com/PKdQEAF8AY
— The Khabri (@TheKhabriTweets) August 1, 2024
इसके बाद, अनिल कपूर ने कृतिका मलिक से पूछा कि उन्हें क्यों लगता है कि वह टॉप 5 में होनी चाहिए थी? इस पर कृतिका कहती हैं, “मैं रियल लाइफ में जैसी हूं, वैसी यहां पर भी रही हूं. जैसी मैं बाहर थी, वैसे अंदर भी रही हूं. बाकी लोगों की जो सोच है, उस पर मैं कुछ भी नहीं कह सकती.”