बिग बॉस ओटीटी- 3 का ग्रैंड फिनाले आज रात में होने वाला है. पिछले काफी वक्त से बिग बॉस के फैंस इस घड़ी का इंतजार कर रहे थे. हर कोई जानना चाहता है कि बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर कौन है. वहीं अब शो में सना मकबूल, रणवीर शौरी, नैजी, साई केतन राव और कृतिका मलिक ही बची हैं. ऐसे में ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले जियो सिनेमा ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जो कि कंटेस्टेंट के साथ ही फैंस की भी धड़कनों का बढ़ा रहा है.
टॉप 4 चुनने का वक्त आ गया है
प्रोमो वीडियो में अनिल कपूर कहते है कि अब वक्त आ गया है जनता के फैसले से टॉप 4 चुनने का. किसी एक बॉक्स में बंद है बैड न्यूज. इसके बाद नैजी कहते है इस गेम में आगे बढूं ऐसा लग रहा है. वही दूसरी तरफ रणवीर कहते है कि ज्यादा डर लग रहा है, क्योंकि काफी लोगों के एलिमिनेशन में मेरा हाथ रहा है. इसके बाद वीडियो में अनिल कपूर कहते है कि मेरे तीन काउंट करने के बाद आप बॉक्स खोलेंगे. जैसे ही अनिल कपूर तीन गिनते है, उसके बाद कंटेस्टेंट अपना गिफ्ट खोलते है. इसके बाद प्रोमो वही रूक जाता है, जो कि सस्पेंस है.
Promo #BiggBossOTT3
First Elimination in finalepic.twitter.com/ObLMWgDB44
— The Khabri (@TheKhabriTweets) August 2, 2024
विनर को मिलेंगे इतने लाख
बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर को गोल्डन कलर की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का कैश प्राइज भी दिया जाएगा. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एलविश यादव थे. फिलहाल, अब आज फैंस को इस सीजन का भी विनर मिल जाएगा.