बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन फुस्स हुई जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’, अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’ का भी निकला दम

बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते यानी 2 अगस्त को जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ और अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’ रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स ने कुछ खास पसंद नहीं किया. वहीं लोगों से भी इन दोनों ही फिल्मों को कुछ खास प्यार नहीं मिला. खास बात यह थी कि जाह्नवी ने उलझ और अजय ने औरों में कहां दम था को जमकर प्रमोट किया था, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ओपनिंग डे पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. आइए जानते हैं उलझ और औरों में कहां दम था की पहले दिन की कमाई.

‘उलझ’ और ‘औरों में कहां दम था’ की कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ ने देशभर में पहले दिन सिर्फ 1.10 करोड़ की कमाई कर पाई है. ऐसा ही कुछ हाल अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का भी है. इस रोमांटिक-ड्रामा मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई है.

बता दें कि जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ में आदिल हुसैन, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू जैसे सितारों ने अहम किरदारों को निभाया है. फिल्म का डायरेक्शन सुधांशू सरिया ने किया है. वहीं, अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है. इसमें जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर, शांतनु महेश्वरी जैसे सितारों ने काम किया है. इससे पहले अजय देवगन और तब्बू ‘भोला’ फिल्म में नजर आए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

उलझ’ की कहानी

‘उलझ’ एक युवा राजनयिक की कहानी है, जो अपनी वफादारी से खुद की देशभक्ति साबित करने में लगी है. फिल्म में सुहाना (जाह्नवी), देश और अपने खिलाफ हो रही साजिश के बीच उलझती हुईं नजर आएंगी. फिल्म का डायरेक्शन सुधांशू सरिया ने किया है.

‘औरों में कहां दम था’ की कहानी

यह फिल्म दो प्रेमियों कृष्णा और वसुधा की है. कृष्णा का यंगर वर्जन शांतनु माहेश्वरी और वसुधा का सई मांजरेकर ने प्ले किया है, जबकि ओल्डर वर्जन में अजय देवगन और तबु की जोड़ी दिखी है. कृष्णा और वसुधा एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं. एक-दूसरे से बिछड़ने की बात पर भी सिहर जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)


अचानक दोनों की लाइफ में भूचाल आ जाता है. वसुधा से शादी का सपना देख रहा कृष्णा 25 साल के लिए जेल चला जाता है. अब कृष्णा जेल क्यों जाता है? जेल में उसकी लाइफ कैसी होती है, जेल से निकलने के बाद वो वसुधा से मिल पाता है कि नहीं, यह जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.