शेख हसीना के भारत में आने के बाद कंगना रानौत ने कहा- ‘मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है…’

हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में इन दिनों हंगामा मचा हुआ है. हंगामा ऐसा की प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देने के बाद देश को छोड़कर भागना पड़ा. बता दें कि जून में बांग्लादेशी छात्र समूहों द्वारा सरकारी नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे उग्र हो गया और बाद में शेख हसीना के शासन को खत्म करने वाला आंदोलन बन गया.

फिलहाल, शेख हसीना के भारत पहुंचने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रानौत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि वह ‘सम्मानित’ महसूस कर रही हैं कि शेख हसीना भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं.

राम राज्य क्यों आना चाहिए?

कंगना ने अपने पोस्ट में लोगों की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग ये पूछते हैं कि राम राज्य क्यों आना चाहिए? तो बांग्लादेश में हो रही हिंसा उनके लिए सटीक जवाब है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- ‘भारत हमारे आस-पास के सभी इस्लामी गणराज्यों की मूल मातृभूमि है. हम सम्मानित महसूस करते हैं और खुश हैं कि बांग्लादेश के माननीय प्रधानमंत्री भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं, लेकिन वे सभी जो भारत में रहते हैं और पूछते रहते हैं कि हिंदू क्यों राष्ट्र? राम राज्य क्यों? जाहिर है क्यों!!!’

‘हम भाग्यशाली हैं कि हम राम राज्य में रह रहे हैं’

उन्होंने आगे कहा- ‘मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है. यहां तक कि खुद मुसलमान भी नहीं. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्रिटेन में जो कुछ भी हो रहा है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. हम भाग्यशाली हैं कि हम राम राज्य में रह रहे हैं. जय श्री राम!!’