बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत जब से नेता बनी हैं तब से वह अपने किसी न किसी बयान के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. नेता बनने के बाद कंगना, मोदी सरकार का गुणगान गाने का कोई भी मौका हाथ से नहीं गंवाती हैं. हद तो तब हो गई जब उन्होंने महिला पहलवान विनेश फोगाट पर अपना निशाना साधा. दरअससल, पेरिस 2024 ओलंपिक में महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को हराकर फाइनल राउंड के लिए जगह पक्की कर ली. विनेश के इस जीत के बाद माना जा रहा है कि वह भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल लाएंगी. हर कोई उन्हें इस जीत की बधाई दे रहा है.
कंगना रानौत ने भी विनेश को जीत की बधाई दी और अपनी पोस्ट में विनेश सहित उन पहलवानों पर अपना निशाना साधा, जो पिछले साल जंतर मंतर पर बैठकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. कंगना रनौत ने लिखा, ‘भारत के पहले गोल्ड मेडल के लिए फिंगर्स क्रॉस कर रखी हैं. विनेश ने कभी विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था, जिनमें ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ जैसे नारे लगाने के बाद भी उन्हें यह मौका दिया गया कि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकें और बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और सुविधाएं पा सकें. यहीं तो लोकतंत्र और एक महान नेता की खूबसूरती है.
फिलहाल कंगना के इस हरकत पर लोग दो गुटों में बट गए हैं. एक जो कंगना के इस पोस्ट को सही बता रहे हैं, तो दूसरे इस पोस्ट से काफी नाराज है.
राजकुमार राव ने विनेश को दी जीत की बधाई
विनेश की इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके सेमीफाइनल मैच की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “और हम फाइनल में हैं. आपको लाइव खेलते हुए देखकर बहुत खुशी हुई, आप हमारे देश का गौरव हैं विनेश फोगाट. फाइनल के लिए बेस्ट विशेज. हमारी प्रेयर्स आपके साथ हैं.”
पिछले साल विरोध प्रदर्शन में शामिल थीं विनेश फोगाट
आपको बता दें कि 29 साल की रेसलर विनेश फोगाट ने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह शरण पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. इसके बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए काफी समय रेसलिंग से दूर भी रहीं.