बॉक्स ऑफिस पर बेदम हुई अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’, 5 दिन बाद भी 10 करोड़ से दूर

नीरज पांडे की डायरेक्शन में बनी रोमांटिक थ्रिलर ‘औरों में कहां दम था’ का बॉक्स ऑफिस पर बेदम हो चुकी है. फिल्म में अजय देवगन और तबू की हिट जोड़ी लीड रोल में नजर आई, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों ने इसे प्यार नहीं दिया. वैसे क्रिटिक्स ने भी इसे अच्छे रिव्यू नहीं दिए हैं जिसके चलते ‘औरों में कहां दम था’ बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब परफॉर्म कर रही है. फिल्म रिलीज के पांच दिनों बाद भी 10 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है.

‘औरों में कहां दम था’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.85 करोड़ कमाए. दूसरे दिन 2.15 करोड़ कमाए. तीसरे दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि चौथे दिन 1.04 करोड़ की कमाई की.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘औरों में कहां दम था’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को 90 लाख की कमाई की है. इसी के साथ ‘औरों में कहां दम था’ का 5 दिनों का कुल कलेक्शन अब 8.65 करोड़ रुपये हो गया है.

बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इस रोमांटिक-थ्रिलर की कमाई के रास्ते में हॉलीवुड फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरीन भी रोड़ा बनी हुई है. मार्वल्स की ये फिल्म भारत में रिलीज के 12 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है.

‘औरों में कहां दम था’ की कहानी

यह फिल्म दो प्रेमियों कृष्णा और वसुधा की है. कृष्णा का यंगर वर्जन शांतनु माहेश्वरी और वसुधा का सई मांजरेकर ने प्ले किया है, जबकि ओल्डर वर्जन में अजय देवगन और तबु की जोड़ी दिखी है. कृष्णा और वसुधा एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं. एक-दूसरे से बिछड़ने की बात पर भी सिहर जाते हैं. अचानक दोनों की लाइफ में भूचाल आ जाता है. वसुधा से शादी का सपना देख रहा कृष्णा 25 साल के लिए जेल चला जाता है. अब कृष्णा जेल क्यों जाता है? जेल में उसकी लाइफ कैसी होती है, जेल से निकलने के बाद वो वसुधा से मिल पाता है कि नहीं, यह जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.