जब अमिताभ बच्चन ने चिल्लाकर पिता से पूछा था आपने ‘हमें पैदा क्यों किया?’ 81 की उम्र में होता है पछतावा!

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने फैंस के साथ अपने दिल की बातें शेयर करते रहते हैं. ऐसा कई बार देखा गया है जब बिग बी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से जुड़ी यादें शेयर करते हुए उनकी कविताएं फैंस को सुनाते हैं. फिर चाहे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का शो हो या उनका कोई व्लॉग. एक बार बिग बी ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि वह अपने पिता के स्टडी रूम में गए और उन्होंने उनसे पूछा कि आपने हमें क्यों पैदा किया?

पिता पर चिल्लाए थे बिग बी

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2008 में अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने यह किस्सा शेयर किया था कि बोर्डिंग स्कूल के बाद मिली नई-नई आजादी के साथ वह धीरे-धीरे अपना तालमेल बैठा रहे थे, लेकिन कॉलेज की ‘जटिल’ दुनिया से भी रूबरू हुए. ऐसे में वह एक दिन फ्रस्ट्रेट होकर अपने पिता के स्टडी रूम में चले गए.

बिग बी ने बताया उस वक्त उन्होंने जिंदगी में पहली बार अपने पिताजी से ऊंची आवाज में कुछ कहा था. मैंने चिल्लाकर उनसे कहा कि आपने हमें पैदा क्यों किया. पिताजी हमेशा की तरह लिखने में व्यस्त थे. उस समय उन्होंने मुझे आश्चर्य के साथ देखा.

उस रात सो नहीं पाए थे बिग बी

अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने मुझे देखा और थोड़ी देर बाद वह आराम से बैठ गए. कमरे में एकदम शांति हो गई, न मैंने कुछ बोला और न ही उन्होंने. फिर जब किसी ने कुछ नहीं कहा, तो मैं कमरे से चला गया. जिसके बाद मैं पूरी रात सो नहीं सका. मुझे आज भी उस चिल्लाने और सवाल को पूछने के तरीके का पछतावा है.

पिता ने दिया था ये जवाब

बिग ने बताया था कि उसके बाद की रात उनके लिए ‘असहज’ हो गई. अगले दिन, उनके पिता उनके पास आए और उन्हें एक कागज का टुकड़ा दिया. जिसमें अमिताभ के सवाल का जवाब ‘नई लीक’ नामक कविता थी.

मेरा बेटा मुझसे पूछता है – आपने हमें क्यों जन्म दिया? और मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है. यह बात तो मेरे पिता ने भी मुझे जन्म देने से पहले नहीं पूछी. न ही मेरे पिता ने उसे पैदा करने से पहले अपने पिता से पूछा. न ही मेरे दादा ने उसे लाने से पहले अपने पिता से पूछा’. तुम्ही एक नयी लीक धरना, अपने बेटों से उससे पूछकर पैदा करना. आखिर में बिग बी ने लिखा कि इससे उन्हें पाठ मिल गया कि जिंदगी में बहाने देने से कुछ नहीं होगा.