पेरिस ओलंपिक में गोल्ड का सपना टूटने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है. दरअसल, बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल फाइनल में विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. 29 साल की पहलवान विनेश फोगाट का वजन फाइनल वाले दिन वेट-इन के दौरान तय सीमा से थोड़ा ज्यादा पाया गया, जिसके बाद उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया.
कंगना ने विनेश को बताया शेरनी
अब एक्ट्रेस से नेता बनी कंगना रानौत ने पेरिस 2024 ओलंपिक कुश्ती प्रतियोगिता से डिस्क्वालीफाई ठहराए जाने के बाद पहलवान विनेश फोगट का समर्थन किया है. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर विनेश फोगाट को शेरनी कहा और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विनेश की एक फोटो शेयर करते हुए उनके लिए मैसेज लिखा, ‘मत रो विनेश, आपके साथ खड़ा है पूरा देश.’ कंगना के इस पोस्ट में एक इमोशनल करने वाला ग्राफिक भी है, जिसमें भारत के नक्शे को दर्शाया गया है. यह फोटो दुखी एथलीट के लिए देश के सपोर्ट का प्रतीक है.
विनेश फोगाट ने एक्स पर लिखा इमोशनल पोस्ट
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड का सपना टूटने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है. भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने एक्स पर एक भावुक संदेश शेयर किया. विनेश फोगाट ने एक्स पर अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई. माफ करना. आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी. माफी.’
पिछले साल विरोध प्रदर्शन में शामिल थीं विनेश फोगाट
आपको बता दें कि 29 साल की रेसलर विनेश फोगाट ने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह शरण पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. इसके बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए काफी समय रेसलिंग से दूर भी रहीं.