Paris Olympics 2024: अमन सेहरावत की ओलंपिक जीत पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी मनाया जश्न, करीना से दीपिका तक ने यूं दी बधाई

पेरिस ओलंपिक 2024 में 21 साल के रेसलर अमन सेहरावत ने भारत को एक और बॉन्ज मेडल दिलाया. ओलंपिक में डेब्यू करने वाले अमन ने 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगिरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. इसी के साथ अमन, भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक पदक विजेता बन गए हैं. अमन सेहरावत की इस जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है. इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर, मीरा राजपूत और रणदीप हुडा समेत बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी शामिल हैं.

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट रीशेयर कर अमन को बधाई दी. इसी के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, ” बधाई हो अमन सहरावत.”

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अमन की एक तस्वीर पोस्ट की और कहा, “इसे घर ले आओ! अमन सहरावत”

रणवीर-दीपिका ने भी दी अमन को बधाई

रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ओलंपिक से अमन सेहरावत की एक तस्वीर शेयर की है. रणवीर ने उन्हें “हरियाणा का शेर” कहा और तिरंगे का इमोजी एड किया. वहीं दीपिका पादुकोण ने एथलीट को चीयर करने के लिए उनकी एक तस्वीर भी शेयर की.

रणदीप हुड्डा ने दी अमन को बधाई

वहीं रणदीप हुड्डा ने अपने एक्स अकाउंट पर अमन की ओलंपिक 2024 से कई तस्वीरें शेयर की. साथ ही लिखा- “ फाइनली पहलवान, अमन सेहरावत !! कसुता गेम. कुश्ती में पहला और एकमात्र पदक.ब्रॉन्ज सबसे कम उम्र के इंडीविजुअल मेडलिस्ट, पेरिस 2024 ओलंपिक.

अमन की जीत पर खुशी से झूमे राज बब्बर

राज बब्बर ने लिखा, “ रेसलिंग पर दाव लगाओगे यक़ीनन मेडल पाओगे! अमन सेहरावत ने भारत के लिए एक और मेडल जीतकर ये फिर साबित कर दिया. बहुत-बहुत बधाई अमन! आपके संघर्ष की कहानी अद्भुत है।. 2008 से अबतक हर ओलिंपिक में भारत ने कुश्ती में मेडल जीता है – हरियाणा हरदम हर बार देश नंबर वन !”

बता दें कि अमन सहरावत ने पुरुषों की 57 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उन्होंने प्यूर्टो रीको के डारियन क्रूज को 13-5 के विशाल अंतर से हराया. ये भारत का पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कुल छठा मेडल है. भारत अब तक एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है.