बांग्लादेश में चिंताजनक हालातों के बीच कंगना रनौत का पोस्ट हुआ वायरल, कहा- तलवार उठाओ और तैयारी करो

बांग्लादेश में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से वहां हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि जून में बांग्लादेशी छात्र समूहों द्वारा सरकारी नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे उग्र हो गया और बाद में शेख हसीना के शासन को खत्म करने वाला आंदोलन बन गया. बांग्लादेश के बिगड़े हालातों को देख एक्ट्रेस और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने भारत के लोगों को खास संदेश देते हुए ये बात कह डाली की शांति फ्री में नहीं मिलती है.

‘तलवार उठाओ और तैयारी करो’

कंगना ने लिखा, ‘शांति हवा में नहीं या सूरज की किरणों में नहीं हैं जिसे आप सोचते हैं कि आपका जन्म अधिकार है और आपको मुफ्त में मिलेगी. महाभारत हो या रामायण दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाई शांति के लिए ही लड़ी गई है. ‘तलवार उठाओ और तैयारी करो. अपनी तलवार उठाओ और उन्हें तेज करो, हर दिन तैयारी करो. अगर ज्यादा नहीं तो हर दिन सेल्फ डिफेंस करो.’

‘डर में समर्पण करना कायरता है’

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘दूसरों के हथियारों के प्रति आपका समर्पण, लड़ने में आपकी अक्षमता का परिणाम नहीं होना चाहिए. विश्वास में समर्पण करना प्रेम है, लेकिन डर में समर्पण करना कायरता है. इजराइल की तरह अब हम भी चरमपंथियों से भरे हैं. हमें अपने लोग और अपनी जमीन को बचाने के लिए तैयार रहना चाहिए.’

राम राज्य क्यों?

इससे पहले भी कंगना ने बांग्लादेश के हालात को देखते हुए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- ‘भारत हमारे आस-पास के सभी इस्लामी गणराज्यों की मूल मातृभूमि है. हम सम्मानित महसूस करते हैं और खुश हैं कि बांग्लादेश के माननीय प्रधानमंत्री भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं, लेकिन वे सभी जो भारत में रहते हैं और पूछते रहते हैं कि हिंदू राष्ट्र क्यों ? राम राज्य क्यों? जाहिर है क्यों!!!’