बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन अपने बेबाक अंदाज के लिए वह काफी फेमस हैं. ट्विंकल हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं, जिसकी वजह से वह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. ऐसा कई बार देखा गया जब ट्विंकल के आगे अक्षय कुमार की बोलती बंद हो गई है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा में बना हुआ है जब अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ करण जौहर के शो कॉफी विद करण में गए थे. जहां पर ट्विंकल ने जॉन अब्राहम की खूब तारीफ की थी, जिसके बाद अक्षय शरमाते हुए नजर आए थे.
बता दें कि अक्षय और जॉन अब्राहम ने एक साथ कई फिल्में की हैं, जिसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया. देसी बॉयज में दोनों ने फैंस को अपना दीवाना बना लिया था. वैसे इसके अलावा, बॉक्स ऑफिस पर अक्षय और जॉन की फिल्में कई बार क्लैश हो चुकी हैं.
जब ट्विंकल ने की जॉन की तारीफ
कॉफी विद करण के रैपिड फायर राउंड में करण जौहर, ट्विंकल खन्ना से सवाल पूछते हैं कि बॉलीवुड में आपको अपने पति के अलावा कौन हॉट लगता है? इसके जवाब में ट्विंकल कहती हैं- जॉन अब्राहम, मुझे टॉल और स्ट्रॉन्ग लोग पसंद हैं. जो कम बात करते हैं, मेरे लिए वर्क करता है वो. ट्विंकल अपने जवाब के बाद हंसते हुए अक्षय की तरफ देखती हैं और वो कुछ नहीं बोलते हैं. एक दम मुंह बंद करके हल्की सी स्माइल पास करते हैं.
अक्षय और जॉन की फिल्म का क्लैश
बता दें इस 15 अगस्त के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा आपस में टकराएंगी. अक्षय की फिल्म खेल खेल में तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क और फरदीन खान लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं जॉन की वेदा भी उसी दिन रिलीज हो रही है, जिसमें उनके साथ शार्वरी वाघ लीड रोल में नजर आएंगी. वैसे आपको बता दें कि इन दोनों ही फिल्मों के अलावा, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की मच अवेटेड फिल्म स्त्री 2 भी 15 अगस्त को रिलीज होगी. अब ये देखना होगा दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर तीनों फिल्मों में से कौन बाजी मारता है.