‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दीवाने हैं अमन सेहरावत, ओलंपिक पदक विजेता की बातों को सुनकर जेठालाल ने दिया ये रिएक्शन

पेरिस ओलंपिक 2024 में 21 साल के रेसलर अमन सेहरावत ने 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगिरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसी के साथ अमन, भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक पदक विजेता बन गए, लेकिन क्या आपको पता है अमन ट्रेनिंग के बाद अपने खाली समय में क्या करते हैं. हाल ही में ओलंपिक पदक विजेता अमन ने कहा कि वह फ्री समय में तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखते हैं.

दिलीप जोशी ने अमन को कहा धन्यवाद

अमन सेहरावत का ये जवाब सुनकर शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) भी काफी खुश हुए और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अमन का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आपका धन्यवाद अमन सहरावत. हम आपको एंटरटेन करना जारी रखेंगे. हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए आपको और हमारे सभी ओलंपियंस को बधाई.”

फिल्मों में भी काम कर चुके दिलीप जोशी

बता दें कि पिछले 16 साल से दिलीप जोशी शो तारक मेहता को उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा दिलीप फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, उन्हें हम आपके हैं कौन से पॉपुलैरिटी मिली थी. अगर शो के बारे में बात करें, तो साल 2008 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों को गुदगुदा रहा है. टीआरपी की लिस्ट में भी यह शो टॉप पर रहता है. बच्चों से लेकर बड़े तक इस शो को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं.