बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपने दिल की बातें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इस बार बिग बी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में अपनी दिवंगत मां तेजी बच्चन को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है.
अमिताभ बच्चन ने अपनी मां को याद करते हुए पोस्ट में लिखा कि कल का दिन दुनिया की सबसे खूबसूरत और मां को याद करने का है. इसके आगे उन्होंने लिखा कि 12 अगस्त, उनकी ताकत, उनकी गर्मजोशी, उनके शिष्टाचार और सौंदर्य की भावना, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सभी के लिए उज्ज्वल और सुंदर सभी चीजों के प्रति उनका विश्वास और प्यार. अब और कुछ कहने की जरूरत नहीं है.
सामाजिक कार्यकर्ता थीं तेजी बच्चन
बता दें कि अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन का जन्म 12 अगस्त, 1914 को हुआ था और 21 दिसंबर, 2007 को उनका निधन हो गया था. वह एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं और उन्होंने स्वतंत्रता से पहले लाहौर में मनोविज्ञान भी पढ़ाया था.
केबीसी 16 में नजर आएंगे
लोगों को लखपति और करोड़पति बनाने वाले फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इस सीजन को भी बिग बी होस्ट करते दिखेंगे.केबीसी 16 अगले महीने 12 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे से सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर दिखाया जाएगा.
बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भारत के सबसे पॉपुलर टीवी गेम शो में से एक है, जिसे हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं. साल 2000 में इस शो का प्रीमियर हुआ था. बता दें कि 26 अप्रैल को रात 9 बजे से ‘केबीसी’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए थे.
कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘काम, काम, काम.. जीवन और जीने का एकमात्र प्रोत्साहन…’ महानायक ने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी, जिसमें वह शो का रिहर्सल करते दिखे थे.