हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा ने किया ‘चीटिंग’ वाले पोस्ट पर लाइक, अब फैंस ने लगाने शुरू किए कयाश

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक की राहें अब अलग हो चुकी हैं. कुछ समय पहले ही दोनों ने अपनी शादीशुदा रिश्ते को खत्म करने की जानकारी अपने फैंस को दी, जिससे सभी चौक गए थे. वैसे पिछले काफी वक्त से हार्दिक और नताशा के बीच अनबन चल रही थी. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी नताशा मौजूद नहीं थी, जिसके बाद हार्दिक और नताशा के संबंधों को लेकर लोगों ने कयाश लगाने शुरू कर दिए थे. फिलहाल, अभी तक दोनों के अलग होने का कारण पता नहीं चला है.

वैसे हार्दिक से तलाक के बाद नताशा अपने बेटे के साथ मायके सर्बिया चली गई हैं. इस बीच नताशा ने इंस्टाग्राम अकउंट पर धोखाधड़ी और भावनात्मक शोषण से जुड़ा हुआ एक पोस्ट लाइक किया है, जिसके बाद फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि उनका और हार्दिक के रिश्ते में भी कुछ ऐसा ही हुआ होगा. कुछ यूजर्स का कहना है कि नताशा को हार्दिक से धोखा मिला.

क्या था पोस्ट

नताशा ने जो रील्स लाइक की है, उनमें से एक में लिखा था कि अगर कोई लड़का अभी भी परिपक्व नहीं हुआ है, तो वो कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड को खास महसूस नहीं करा पाएगा. वो हमेशा दूसरी लड़कियों की तरफ आकर्षित होगा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप में कोई कमी है.

बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या मई 2020 में शादी के बंधन में बंधे. इसके बाद फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार दोनों ने शादी रचाई थी. वैसे नताशा, शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. हालांकि, शादी के बाद कपल ने अपने बच्चे का स्वागत किया था.

पहली नजर में हार्दिक को नताशा से हो गया था प्यार

बता दें कि हार्दिक और नताशा की पहली मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी. क्रिकेटर नताशा से पहली ही नजर में प्यार कर बैठे थे. हार्दिक ने यॉट पर नताशा को प्रपोज किया था. कपल ने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें नताशा हार्दिक संग अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती दिखी थीं.

बेटे की परवरिश कौन करेगा

तलाक के बाद हार्दिक और नताशा ने अपने बेटे की परवरिश का प्लान भी बताया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हम अगस्त्य को पाकर खुशकिस्मत हैं. वह हमारी जिंदगी का आधार बना रहेगा. हम दोनों मिलकर उसकी परवरिश करेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि उसे दुनिया की सारी खुशियां मिले. इसके लिए हम जो कर सकेंगे, वह सब करेंगे. उम्मीद है कि हमें आपका सपोर्ट मिलेगा और आप इस मुश्किल घड़ी में हमारी प्राइवेसी को समझ सकेंगे.’