Stree 2 Advance Booking Day 2: रिलीज के पहले ही ‘स्त्री-2’ ने गाड़े झंड़े, दूसरे दिन एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़

Stree 2 Advance Booking Day 2:  श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्त्री 2’ के रिलीज में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. 14 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार पहले दिन फिल्म की एडवांस बुकिंग से लगभग 4 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, जबकि दूसरे दिन फिल्म के करीब 3 लाख टिकट बेचे गए, जिससे साफ पता चलता है कि दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है.

‘स्त्री 2’ ने की छप्परफाड़ कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘स्त्री 2’ ने दूसरे दिन शानदार बिजनेस करते हुए 8.78 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पहले दिन की कमाई के मुकाबले दोगुनी है. इसके साथ ही फिल्म ने 2.9 लाख (295122) टिकटें बेची. रिपोर्ट के अनुसार, ‘स्त्री 2’ को 7981 स्क्रीन्स मिले हैं.

फिल्म के स्टारकास्ट

‘स्त्री 2’ की स्टारकास्ट की बात करें, तो हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है, जो 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी के साथ पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने भी अपने पिछले किरदारों में वापसी की है. ‘स्त्री 2’ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है, जिन्होंने ‘स्त्री’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. इस बार फिल्म में सरकटे प्रेत की कहानी दिखाई जाएगी. ‘स्त्री 2’ इस साल 14 अगस्त को रिलीज होगी.

राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म

इस फिल्म के अलावा, राजकुमार राव एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म में नजर आएंगे. जो कि 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी. इसे राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले उन्होंने ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ को डायरेक्ट किया है.