कंगना रानौत की आखिरी फिल्म होगी ‘इमरजेंसी’? एक्ट्रेस ने सवालों पर तोड़ी चुप्पी कहा- इसका फैसला..

अभिनेता से नेता बनीं एक्ट्रेस कंगना रानौत के लिए ये साल काफी लकी रहा. बॉलीवुड से राजनीति की तरफ रुख करने वाली कंगना, हिमांचल के मंडी सीट से सांसद हैं और इस वक्त अपना पूरा फोकस राजनीति पर कर रही हैं. हाल ही में उनकी फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसका डायरेक्शन खुद कंगना कर रही हैं. अब इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपनी पारी को लेकर बात की.

‘इमरजेंसी’ ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना रानौत ने कहा, ‘क्या मैं एक्टिंग करना जारी रखूंगी, मुझे लगता है कि यह एक ऐसा सवाल है, जिस पर मैं चाहूंगी कि लोग इसका फैसला करें. उदाहरण के लिए मैंने कभी नहीं कहा कि मैं लीडर बनना चाहती हूं. लोगों को कहना चाहिए कि आपको लीडर बनना चाहिए. चाहे कोई पार्टी सर्वे करे या आपको टिकट देने का जो भी मापदंड हो, यह लोगों की पसंद है कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए. अगर इमरजेंसी चल जाती और वे मुझे और देखना चाहते हैं, यदि मुझे लगता है कि सफलता मिल सकती है, तो मैं एक्टिंग करना जारी रखूंगी.’

मैं लाइफ को ये फैसला करने दूंगी

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मुझे लगता है कि मुझे पॉलिटिक्स में अधिक सफलता मिली है और वहां मेरी ज्यादा जरूरत है… हम वहां जाते हैं, जहां हमारी जरूरत होती है, सम्मान मिलता है और वैल्यू होती है. मैं चाहती हूं कि लाइफ मेरा फैसला करें कि मुझे आगे क्या करना है. वैसे मेरा ऐसा कोई प्लान नहीं है कि मैं इधर जाऊं या उधर जाऊं. जहां भी मेरी जरूरत होगी, मैं वहां रहना पसंद करूंगी.’

इस दिन रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’

‘इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रानौत ने लीड रोल निभाया है. इतना ही नहीं उन्होंने डायरेक्शन की कमान भी खुद संभाली है. यह मूवी 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.