बॉलीवुड से राजनीति की तरफ रुख करने वाली कंगना, हिमांचल के मंडी सीट से सांसद हैं और इस वक्त अपना पूरा फोकस राजनीति पर कर रही हैं. हाल ही में उनकी फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसकी रिलीज डेट काफी वक्त से टल रही थी. खास बात यह है कि फिल्म का डायरेक्शन खुद कंगना कर रही हैं. अब इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस ने कई मामलों पर खुलकर बात की, जिसमें फिल्म इंड्स्ट्री के तीनों खान यानी शाहरुख, सलमान और आमिर पर भी कंगना ने अपने विचार शेयर किए. लेकिन सबसे बड़ी बात ये थी कि ये तीनों खान उनके फेवरेट नहीं हैं.
खान्स को डायरेक्ट करने की इच्छा
कंगना रानौत से तीनों खान्स पर सवाल हुआ. इस पर उन्होंने कहा कि वो तीनों खान्स के लिए एक खास फिल्म प्रड्यूस करना चाहेंगी और इसे वो खुद डायरेक्ट भी करेंगी. फिल्म में वह तीनों खान्स के टैलेंटेड साइड को फैन्स के सामने लाने की कोशिश भी करेंगी. साथ ही ये भी कोशिश होगी कि वो टैलेंट के साथ साथ स्क्रीन पर अच्छे भी दिखाई दें और ऐसा किरदार कर सकें जो सोसाइटी के लिए कुछ फायदेमंद हो.
उन्होंने कहा कि वो ऐसी फिल्म इसलिए बनाना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें तीनों खान्स काफी टैलेंटेड लगते हैं. कंगना का मानना है कि तीनों खान फिल्म इंड्स्ट्री के लिए खूब रेवेन्यू लेकर आते हैं, मास इमेज भी रखते हैं लेकिन उनकी टैलेंटेड साइड में अब भी बहुत कुछ एक्सप्लोर किया जाना बाकी है.
ये हैं फेवरेट खान
कंगना ने इस खास मौके पर बताया कि उनका फेवरेट खान इन तीनों में से कोई नहीं है. वो सबसे ज्यादा इरफान खान को पसंद करती थीं और मौका मिलता तो उन्हें डायरेक्ट भी करतीं. कंगना ने कहा कि मुझे इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा कि मुझे इरफान खान साहेब को डायरेक्ट करने का मौका नहीं मिला. मैं उन्हें हमेशा मिस करूंगी.
इस दिन रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’
‘इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रानौत ने लीड रोल निभाया है. इतना ही नहीं उन्होंने डायरेक्शन की कमान भी खुद संभाली है. यह मूवी 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.