Video: मोनालिसा से नहीं हुआ ‘तौबा तौबा’ का हुक स्टेप, अब ‘स्त्री 2’ के गानों पर लगाए जबरदस्त ठुमके

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा यानी अंतरा बिस्वास सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रिएलिटी शो बिग बॉस 10 में नजर आईं मोनालिसा अक्सर अपने वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने ‘स्त्री 2’ और ‘गुड न्यूज’ के गानों पर परफॉर्म किया है, जिसको देखने के बाद कुछ उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ ने कहा कि ‘रहने दो तुमसे न हो पाएगा.’

‘तौबा तौबा’ का हुक स्टेप नहीं कर पाईं मोनालिसा

मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल के हुक स्टेप ‘तौबा तौबा’ पर रील बनाई जिसे वह नहीं कर पाईं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘बहुत कठिन है दोस्तों. इतने टाइम से प्रैक्टिस कर रही थी, लेकिन फिर भी सही स्टेप नहीं सीख पाई.’

‘स्त्री 2’ के गाने पर भी लगाए ठुमके

वैसे इसके अलावा मोनालिसा ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ के गाने ‘काटी रात मैंने खेतों में, तू आई नहीं’ पर ठुमके लगाए हैं. वैनिटी वैन में उन्होंने अपने मोहिनी के किरदार में इस गाने पर अपना तड़का लगाया है. मोनालीसा का गाना उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं.


‘डायन’ के किरदार में दिखेंगी

बता दें कि मोनालीसा अब एक बार फिर से टीवी पर डायन का किरदार निभाने जा रही हैं. ‘नजर’ के बाद अब वह ‘शमशान चंपा’ में नजर आएंगी. ये शो 20 अगस्त से आएगा. शो की मेकर गुल खान ने कहा कि मोनालीसा को देखकर लगता है कि यही डायन है, क्योंकि उनमें वो अदा है. वह वैसी ही खूबसूरत हैं.