निर्देशक मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म खेल खेल में दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है. माना जा रहा था कि ये मूवी अक्षय कुमार के करियर को ट्रैक पर वापस ले आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बॉक्स ऑफिस पर लोगों ने मूवी को सिरे से नकार दिया. रक्षा बंधन के मौके पर भी खेल खेल में को दर्शक नहीं मिले, जिसकी वजह से 5वें दिन इस मल्टी स्टारर मूवी की कमाई बेहद निराशाजनक रही है.
पांचवें दिन का कलेक्शन
पहले दिन 5.23 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस मूवी का ने दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 2.42 करोड़ कमाए, वहीं तीसरे दिन मूवी महज 3.40 करोड़, चौथे दिन 3.85 करोड़ और पांचवें दिन 1.90 करोड़ तक ही कमा पाई. इस तरह फिल्म ने कुल 16.8 करोड़ अपने खाते में जमा किए. फिलहाल, खेल खेल में के प्रदर्शन को देखते हुए ये साफ कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार की ये मूवी भी फ्लॉप लिस्ट में शामिल होने वाली है.
खेल खेल में की कहानी
‘खेल खेल में’ इटैलियन फिल्म परफेक्ट स्टैंजर्स का रीमेक है. फिल्म की कहानी है कुछ दोस्तों की जो एक शादी पर मिलते हैं और एक गेम खेलते हैं, गेम ये है कि उनके मोबाइल पर जो भी कॉल या मैसेज आएगा उसे कोई दूसरा देखेगा और फिर शुरू होता है वो खेल जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होती. सभी के ऐसे ऐसे राज खुलते हैं कि जिसे सुनकर हंगामा हो जाता है जिसके बाद हमें ये समझ आता है कि मोबाइल ने हमारी जिंदगी में क्या क्लेश मचाया हुआ है. फिलहाल, पूरी कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
अक्षय की अपकमिंग फिल्में
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के बाद वह जल्द ही वेलकम टू द जंगल, हाउसफुल 5, हेरा फेरी 3 और सिघम अगेन जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.