राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. पिछले काफी वक्त से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. अब जबकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है, तो दर्शकों के अलावा क्रिटिक्स भी इसे अच्छे रिव्यू से नवाजा है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी-अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी हैं, जिनकी दमदार एक्टिंग की वजह से ये फिल्म और भी शानदार हो गई है.
स्त्री 2 की कमाई
14 अगस्त से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है. अगर स्त्री 2 की कमाई के बात करें, तो बुधवार 14 अगस्त को फिल्म का ओपनिंग प्रीमियर हुआ था, जिसमें 9.4 करोड़ रुपये की कमाई हुई. ओपनिंग डे (गुरुवार) पर मूवी ने 55.40 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 35.30 करोड़, तीसरे दिन 45.70 करोड़ और चौथे दिन अपने कमाई के ग्राफ को बढ़ाते हुए 58.20 करोड़ खाते में जमा किए. पांचवें दिन 38.40 करोड़ और छठे दिन 26.80 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्म की कुल कमाई 269.20 करोड़ रही.
After an extended weekend packed with holidays – right from #IndependenceDay to #RakshaBandhan – #Stree2 delivers exceptional numbers on its first regular *working day*: Tue [Day 6].
The horror-comedy shows no signs of slowing down and is on track to hit ₹ 300 cr mark by the… pic.twitter.com/ihzViz1jga
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2024
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
खास बात यह है कि स्त्री 2 ने अपने पहले दिन की कमाई के मामले में शाहरुख खान की पठान (Pathaan) ₹ 55 करोड़, रणबीर कपूर की एनिमल (Animal) ₹ 54.75 करोड़, यश की केजीएफ 2 (KGF2 Hindi) ₹ 53.95 करोड़, ऋतिक रोशन की वार (War) ₹ 51.60 करोड़ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
स्त्री 2 की कहानी
स्त्री के जाने के बाद अब चंदेरी में सरकटा आ गया है. स्त्री जहां पुरुषों को उठाया करती थी, वहीं सरकटे के निशाने पर चंदेरी की लड़कियां हैं. अब चंदेरी की इस नई दिक्कत से निपटने का जिम्मा श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और उनके दोस्तों की है, जिसमें पंकज त्रिपाठी भी शामिल हैं. फिल्म में कई स्टार्स ने कैमियो किया है, जिसमें अक्षय कुमार का कैमियो एक सरप्राइज है.