केबीसी 16 के सेट पर बिग बी ने सुनाया किस्सा, बताया- ग्रेजुएशन में आए थे कम नंबर, साइंस की वजह से फेल हो गए थे

महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 को होस्ट कर रहे हैं. शो में बिग बी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों के साथ हंसी मजाक भी करते हैं, जिससे शो का माहौल खुशनुमा हो जाता है. हाल ही के एपिसोड में अमिताभ ने अपनी पढ़ाई से जुड़ी एक बात बताई.

ग्रेजुएशन में हो गई थी बुरी हालत

उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन में उन्हें खराब मार्क्स मिले थे और उन्हें साइंस समझने में दिक्कत होती थी. BSc कर लिया, बिना जाने कि क्या होता है BSc. साइंस में अच्छे नंबर आए तो हम एप्लाई कर दिए. 10 साल में हमने सीखा था साइंस में स्कोप है वो 45 मिनट में खत्म कर दिया. पहली बार जब गए तो फेल हो गए. फिर जाकर दिया जवाब तो बड़ी मुश्किल से 42 फीसदी आए हमारे. बच गए.

बिग बी का फिल्मी करियर

अमिताभ बच्चन के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने सात हिंदुस्तानी से डेब्यू किया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद वह आनंद, गुड्डी, रेशमा और शेरा जैसी फिल्मों में भी दिखे. अमिताभ को फेम जंजीर, दीवार, शोले, अमर अकबर एंथनी और डॉन जैसी फिल्मों से मिला. अमिताभ 81 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं. हाल ही में वह कल्कि 2898 एडी में नजर आए जोकि सुपरहिट साबित हुई. फिलहाल, बिग बी फिल्मों से लेकर टीवी तक हर जगह एक्टिव हैं. अमिताभ को रजनीकांत स्टारर Vettaiyan में देखा जाएगा. मूवी 10 अक्टूबर को रिलीज होगी.