बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 (Stree 2) का जादू बरकरार है. क्रिटिक्स के अलावा लोगों का भी प्यार ‘स्त्री-2’ को मिल रहा है. पहले ही दिन से गदर मचा रही फिल्म ने अब तक कई बड़ी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी-अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी हैं, जिनकी दमदार एक्टिंग की वजह से ये फिल्म और भी शानदार हो गई है.
स्त्री 2 की कमाई
14 अगस्त से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है. अगर स्त्री 2 की कमाई के बात करें, तो बुधवार 14 अगस्त को फिल्म का ओपनिंग प्रीमियर हुआ था, जिसमें 9.4 करोड़ रुपये की कमाई हुई. ओपनिंग डे (गुरुवार) पर मूवी ने 55.40 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 35.30 करोड़, तीसरे दिन 45.70 करोड़ और चौथे दिन अपने कमाई के ग्राफ को बढ़ाते हुए 58.20 करोड़ खाते में जमा किए. पांचवें दिन 38.40 करोड़ और छठे दिन 26.80 करोड़, सातवें दिन 20.40 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्म की कुल कमाई 289.60 करोड़ रही.
#Stree2 is proving to be an UNSTOPPABLE FORCE at the #BO… The remarkable hold on the traditionally slower weekdays – particularly Tue and Wed – highlights the immense power and popularity of well-made desi entertainers.#Stree2 is set to enter the ₹ 300 cr Club TODAY [Thu;… pic.twitter.com/Y4hbj9RcGW
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 22, 2024
‘फाइटर’ को छोड़ा पीछे
स्त्री 2 ने इस साल की पहली रिलीज फिल्म ‘फाइटर’ को पीछे छोड़ दिया है, जिसकी लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कमाई 337.2 करोड़ के आसपास थी, जबकि स्त्री 2 ने अब तक 374.49 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फाइटर में दीपिका पादुकोण-ऋतिक रोशन और करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
स्त्री 2 की कहानी
स्त्री के जाने के बाद अब चंदेरी में सरकटा आ गया है. स्त्री जहां पुरुषों को उठाया करती थी, वहीं सरकटे के निशाने पर चंदेरी की लड़कियां हैं. अब चंदेरी की इस नई दिक्कत से निपटने का जिम्मा श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और उनके दोस्तों की है, जिसमें पंकज त्रिपाठी भी शामिल हैं. फिल्म में कई स्टार्स ने कैमियो किया है, जिसमें अक्षय कुमार का कैमियो एक सरप्राइज है.