18 साल के विष्णु ने 12 लाख पचास हजार लेकर क्विट किया शो, इस एक सवाल का नहीं दे सके जवाब

महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 को होस्ट रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में 18 साल के विष्णु मनागोली ने 12 लाख पचास हजार जीतकर शो को क्वीट कर दिया, क्योंकि उन्हें इस सवाल का सही जवाब नहीं मालूम था.

केबीसी 16 के नए एपिसोड में इस सीजन के सबसे कम उम्र के प्रतियोगियों में से एक चेन्नई, तमिलनाडु के रहने वाले विष्णु मनागोली पहुंचे. केबीसी 16 में कई सवालों का सही जवाब देने वाले विष्णु एक सवाल पर अटक गए, जिसके बाद उन्होंने अपनी लाइफ लाइन भी यूज की, लेकिन वहां भी कुछ नहीं निकला तो उन्होंने इस शो को क्वीट कर दिया.

दरअसल, उनसे पूछा गया था कि इनमें से फॉर्मूला 1 विश्व चैंपियन के पिता जी एक फॉर्मूला ड्राइवर थे. उन्होंने लाइफ लाइन भी यूज की और वह सी ऑप्शन यानी फर्नाडो अलोंसो पर दांव खेल रहे थे. लेकिन सवाल का सही जवाब ना जानने की वजह से उन्होंने शो क्वीट कर दिया.

बता दें अगर विष्णु सी जवाब देते तो ये गलत जवाब होता. सही जवाब है ए- मैक्स वर्स्टापेन, जो कि विष्णु नहीं बता पाए और 12 लाख पचास हजार लेकर शो क्वीट कर गए.

बिग बी का फिल्मी करियर

अमिताभ बच्चन के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने सात हिंदुस्तानी से डेब्यू किया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद वह आनंद, गुड्डी, रेशमा और शेरा जैसी फिल्मों में भी दिखे. अमिताभ को फेम जंजीर, दीवार, शोले, अमर अकबर एंथनी और डॉन जैसी फिल्मों से मिला. अमिताभ 81 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं. हाल ही में वह कल्कि 2898 एडी में नजर आए जोकि सुपरहिट साबित हुई. फिलहाल, बिग बी फिल्मों से लेकर टीवी तक हर जगह एक्टिव हैं. अमिताभ को रजनीकांत स्टारर Vettaiyan में देखा जाएगा. मूवी 10 अक्टूबर को रिलीज होगी.