बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 (Stree 2) का तहलका जारी है. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म की कमाई सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों के अलावा क्रिटिक्स ने भी इसे अच्छे रिव्यू दिए हैं. खास बात यह है कि स्त्री 2 ने साउथ सुपरस्टार प्रभास की कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) को 8वें दिन कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
बॉक्स ऑफिस के सूखे को खत्म करने वाली स्त्री 2 ने 15 अगस्त और रक्षा बंधन के फेस्टिव सीजन की छुट्टियों का भरपूर फायदा उठाते हुए सिर्फ 8 दिनों में ही 300 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है.
स्त्री 2 की कमाई
14 अगस्त से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है. अगर स्त्री 2 की कमाई के बात करें, तो बुधवार 14 अगस्त को फिल्म का ओपनिंग प्रीमियर हुआ था, जिसमें 9.4 करोड़ रुपये की कमाई हुई. ओपनिंग डे (गुरुवार) पर मूवी ने 55.40 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 35.30 करोड़, तीसरे दिन 45.70 करोड़ और चौथे दिन अपने कमाई के ग्राफ को बढ़ाते हुए 58.20 करोड़ खाते में जमा किए. पांचवें दिन 38.40 करोड़ और छठे दिन 26.80 करोड़, सातवें दिन 20.40 करोड़ और 8वें दिन 18.20 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 307.80 करोड़ हो चुका है. वहीं 27 जून को रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी ने हिंदी वर्जन में रिलीज के 8वें दिन 10.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस हिसाब से राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2, प्रभास की कल्कि 2898 एडी पर भारी पड़ी है.
300 NOT OUT… #Stree2 wraps up its [extended] Week 1 with a bang, smashing through the ₹ 300 cr barrier… The next milestone – ₹ 400 cr – now appears well within reach given the impressive trajectory.
The greatest beneficiaries – besides the producers and distributors – are… pic.twitter.com/X4RjBGllBA
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 23, 2024
स्त्री 2 की कहानी
स्त्री के जाने के बाद अब चंदेरी में सरकटा आ गया है. स्त्री जहां पुरुषों को उठाया करती थी, वहीं सरकटे के निशाने पर चंदेरी की लड़कियां हैं. अब चंदेरी की इस नई दिक्कत से निपटने का जिम्मा श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और उनके दोस्तों की है, जिसमें पंकज त्रिपाठी भी शामिल हैं. फिल्म में कई स्टार्स ने कैमियो किया है, जिसमें अक्षय कुमार का कैमियो एक सरप्राइज है.