रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को लेकर राजकुमार राव ने भी दिया अपना रिव्यू, कहा- कुछ सीन से आपत्ति…

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. फिल्म में रणवीर कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना जैसे स्टार्स की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने फिल्म की काफी आलोचना की थी. इनमें जावेद अख्तर से लेकर कंगना रनौत और कोंकणा सेन शर्मा जैसे सितारे शामिल हैं.

रश्मिका मंदाना के साथ रणबीर कपूर का टॉक्सिक बिहेवियर और तृप्ति डिमरी से जूते चटवाने वाला सीन ने न सिर्फ दर्शक बल्कि सेलिब्रिटीज को भी नाराज किया था.

अब हाल ही में राजकुमार राव ने संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल के बारे में बात की. एक्टर ने बताया कि उन्हें यह फिल्म कैसी लगी और उन्हें किस चीज से आपत्ति है?

राजकुमार राव को नहीं पसंद एनिमल के कुछ सीन

राज शमानी के पॉडकास्ट में राजकुमार राव ने कहा, “मुझे एनिमल पसंद आई. एनिमल देखने के अनुभव का मैंने आनंद लिया है. क्या मुझे फिल्म के साथ कोई आपत्ति है? शायद हां कुछ सीन्स से, लेकिन क्या मैंने फिल्म एन्जॉय नहीं की? ऐसा बिल्कुल नहीं है. मैंने फिल्म एन्जॉय की. मुझे इसमें रणबीर कपूर पसंद आए और उनकी परफॉर्मेंस शानदार थी.”

विकास दिव्यकीर्ति ने भी की थी एनिमल की आलोचना

कुछ वक्त पहले यूट्यूबर और पूर्व आईएस व शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति ने एनिमल को खराब फिल्म का दर्जा देते हुए ‘फूहड़’ बताया था. उन्होंने कहा था कि यह फिल्म युवाओं के दिमाग पर बुरा प्रभाव डालेगी.

नीलेश्र मिश्रा को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान विकास दिव्यकीर्ति ने एनिमल के बारे में अपनी राय बताते हुए कहा था कि ऐसी फिल्में समाज को 10 साल पीछे ले जाने का काम करती हैं. इस तरह की फिल्में नहीं बननी चाहिए. आपने पैसे कमाए. आपने दिखाया कि फिल्म का हीरो एक जानवर की तरह बर्ताव करता है. उन्होंने कहा कि फिल्म में सामाजिक मूल्य होने चाहिए. क्या लोग केवल पैसे के लिए ही काम कर रहे हैं?

इंटरव्यू में विकास दिव्यकीर्ति ने फिल्म के एक सीन के बारे में बात की, जिसमें रणबीर कपूर का किरदार तृप्ति डिमरी द्वारा निभाए किरदार को जूता चाटने के लिए कहता है. ऐसा करके वह अपने प्रति उस महिला की वफादारी को साबित करवाना चाहता है. इस सीन का जिक्र करते हुए विकास ने कहा कि अगर सामंती मानसिकता के लड़के इस फिल्म को देखने के बाद अपनी प्रेमिका को जूता चाटने के लिए कह देंगे तब क्या होगा? उन्होंने कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते कहा कि यह दुखद बात है कि हम इतनी फूहड़ और बदतमीज फिल्म बना रहे हैं.