अरशद वारसी के ‘जोकर’ कमेंट पर नाग अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शब्दों को बेहतर ढंग से चुनना..

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ का रिव्यू किया था और उन्होंने फिल्म में प्रभास के ‘भैरव’ कैरेक्टर को जोकर बताया था. अरशद के इस बयान के बाद प्रभास के फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई. वहीं कुछ ने अरशद को सही ठहराते हुए प्रभास पर ‘जोकर’ वाले बयान पर उनका समर्थन किया. अब कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर नाग अश्विन ने अरशद के ‘जोकर’ वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी नारजगी जाहिर की.

उन्होंने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए अरशद के शब्दों की निंदा की. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “चलो ज्यादा पीछे नहीं जाते हैं. अब उत्तर-दक्षिण या बॉलीवुड बनाम टॉलीवुड नहीं, बड़ी तस्वीर पर नजर रखते हैं. संयुक्त भारतीय फिल्म उद्योग, अरशद साहब को अपने शब्दों को बेहतर ढंग से चुनना चाहिए था, लेकिन यह ठीक है. उनके बच्चों के लिए बुज्जी खिलौने भेज रहा हूं. प्रभास को कल्कि 2 में शानदार दिखाने के लिए पूरी मेहनत करूंगा.”

27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स से सजी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने कमाई के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. क्रिटिक्स के अलावा लोगों ने भी इसे प्यार दिया.

अरशद वारसी ने क्या कहा था?

अरशद वारसी ने एक हालिया इंटरव्यू में प्रभास की तुलना जोकर से की थी. उन्होंने कहा था कि वह कल्कि 2898 एडी में प्रभास को देख बहुत दुखी हैं. अरशद ने कहा था, “प्रभास एक जोकर की तरह लग रहे थे. मैं एक मैड मैक्स देखना चाहता हूं. मैं वहां मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं. तुमने उसे क्या बना दिया यार. क्यों करते हो ऐसा? मुझे समझ नहीं आता है.”