श्रद्धा कपूर और राजकुमार की ब्लॉकबस्टर हो चुकी फिल्म ‘स्त्री 2’ 10 दिनों के बाद भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. फिल्म का अब भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन हो रहा है. स्त्री 2 ने अपने 11वें दिन (दूसरे संडे) के कलेक्शन के मामले में सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है.
फिल्म क्रिटिक व एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक स्त्री 2 ने दूसरे संडे यानी 11वें दिन 40.75 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 401.65 करोड़ का रहा. इसी के साथ स्त्री 2 ने सनी देओल की गदर 2, प्रभास की बाहुबली 2 से लेकर एनिमल-जवान जैसी कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
स्त्री 2 की कहानी
स्त्री के जाने के बाद अब चंदेरी में सरकटा आ गया है. स्त्री जहां पुरुषों को उठाया करती थी, वहीं सरकटे के निशाने पर चंदेरी की लड़कियां हैं. अब चंदेरी की इस नई दिक्कत से निपटने का जिम्मा श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और उनके दोस्तों की है, जिसमें पंकज त्रिपाठी भी शामिल हैं. फिल्म में कई स्टार्स ने कैमियो किया है, जिसमें अक्षय कुमार का कैमियो एक सरप्राइज है.
‘स्त्री 2’ स्टार कास्ट
बता दें कि ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन ने कैमियो किया है.
सनी देओल ने की स्त्री 2 की तारीफ
गुरुवार को सनी देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया. अपनी इस पोस्ट में सनी देओल ने लिखा- बॉक्स ऑफिस पर जोरदार मानसून लाने और दर्शकों को खुश करने के लिए स्त्री 2 और पूरी टीम को मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई. ये जारी रहना चाहिए. एक्टर से पहले निर्माता करण जौहर भी स्त्री 2 की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं.