जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्टी में बवाल मचा हुआ है. इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. अब एक्ट्रेस रेवती संपत ने पॉपुलर मलयालम एक्टर सिद्दीकी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिसके बाद सिद्दीकी ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के महासचिव पद से इस्तीफ दे दिया है.
एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि सिद्दीकी ने कुछ साल पहले उनका यौन उत्पीड़न किया था. साल 2019 में उन्होंने इस मामले को लेकर एक फेसबुक पोस्ट लिखा, लेकिन तब उस पर कोई एक्शन नहीं हुआ था. एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए कहा कि सिद्दीकी ने शुरुआत में उन्हें फेक (ऐसा प्रतीत हुआ) अकाउंट से सोशल मीडिया पर अप्रोच किया था.
एक्ट्रेस ने दावा किया, ‘उस वक्त वह 12वीं में पढ़ती थीं. वो मुझसे 2 साल तक संपर्क में रहे और वो मुझे बेटी कहकर बुलाते थे और मैं उन्हें सिद्दीकी अंकल कहती थी.’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘उन्हें पता चल गया था कि मैं एक्टिंग में इंटरेस्टेड हूं. वो एक क्रिमिनल है और सबकुछ उसी ने प्लान किया होगा.’
रेवती ने कहा कि फिल्म के मौके के बहाने एक मीटिंग में सिद्दीकी का बिहेवियर कथित तौर पर सेक्सुअली एग्रेसिव हो गया था. उन्होंने कहा, ‘शुरू में सब प्रोफेशनल लग रहा था. थोड़ी चर्चा के बाद ये बातचीत सेक्सुअल में बदल गई और समय के साथ मुझे समझ आया कि ये एक जाल था. दरवाजा बंद था…मैं हेल्पलेस थी और मैं डर गई थी.’
एक्ट्रेस ने आगे डिटेल में बताते हुए कहा, ‘मैंने मदद मांगी थी, लेकिन कोई सपोर्ट नहीं मिला. कोई वहां नहीं था. मेरी मदद के लिए वहां कोई नहीं था. ऐसा नहीं है कि मैंने इसके खिलाफ कानूनी रूप से कदम नहीं उठाया. एक बार मैंने कानूनी रूप से कदम उठाया था, लेकिन मैं ये दोबारा नहीं कर सकती.’