टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक की राहें अब अलग हो चुकी हैं. कुछ समय पहले ही दोनों ने अपनी शादीशुदा रिश्ते को खत्म करने की जानकारी अपने फैंस को दी, जिससे सभी चौक गए थे. वैसे पिछले काफी वक्त से हार्दिक और नताशा के बीच अनबन चल रही थी. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी नताशा मौजूद नहीं थी, जिसके बाद हार्दिक और नताशा के संबंधों को लेकर लोगों ने कयाश लगाने शुरू कर दिए थे.
फिलहाल, अभी तक दोनों के अलग होने का कारण पता नहीं चला है. वैसे हर कोई ये जानना चाहते हैं कि दोनों ने क्यों तलाक लिया? नताशा और हार्दिक दोनों ने इस मामले पर चुप्पी बनाए हुए हैं. फिलहाल, हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा अपने बेटे के साथ सर्बिया चली गईं. अब इस बीच नताशा ने एक पोस्ट के जरिए प्यार का असली मतलब बताया है.
नताशा ने बताया प्यार का मतलब
नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्वोट शेयर किया है, इसमें लिखा है- ‘प्यार शांति है. प्यार दयालु है. यह ईर्ष्या नहीं करता. यह झूठा गर्व नहीं करता. यह घमंड नहीं है. ये किसी का अपमान नहीं करता. प्यार सिर्फ अपने में रमे रहना नहीं है. प्यार आसानी से नाराज नहीं होता. प्यार गलतियों का कोई रिकार्ड नहीं रखता. प्यार बुराई से खुश तो नहीं होता, लेकिन सच्चाई से बहुत खुश होता है. प्यार हमेशा रक्षा करता है, हमेशा विश्वास करता है, हमेशा उम्मीद करता है. प्यार कभी भी नहीं हारता.’
हार्दिक के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही थीं नताशा
कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नताशा, हार्दिक के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही थीं. इसलिए, उन्होंने अलग होने का फैसला किया. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक अपने आप में मस्त थे और बहुत दिखावटी भी. इस बिहेवियर को नताशा बर्दाश्त नहीं कर पाईं. उन्हें एहसास हुआ कि दोनों में बहुत अंतर है. उन्होंने हार्दिक संग तालमेल बिठाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या मई 2020 में शादी के बंधन में बंधे. इसके बाद फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार दोनों ने शादी रचाई थी. वैसे नताशा, शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. हालांकि, शादी के बाद कपल ने अपने बच्चे का स्वागत किया था.