बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, हाल ही में आमिर, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट चैप्टर 2 में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई किस्सों को शेयर किया. रिया चक्रवर्ती से बातचीत के दौरान आमिर ने बताया कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वह अपने बच्चों आयरा और जुनैद के बचपन में उनके साथ नहीं थे. रिया चक्रवर्ती से अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए आमिर खान इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे.
रोने लगे आमिर खान
आमिर खान ने कहा- ‘जब आयरा 4-5 साल की थी या जुनैद 5-6 साल का था, तो उनके मन में क्या उम्मीदें थीं, क्या उनकी ख्वाहिशें थीं, क्या वो चाहते थे, उनके क्या डर थे, उन्हें क्या चाहिए था. मुझे कुछ पता नहीं था. वहीं जो मेरी फिल्म की फैमिली थी. हर फिल्म के साथ एक फैमिली बनती थी. उनके बारे में मुझे सब पता होता था, लेकिन मेरे बच्चों के दिल में क्या है ये मैंने कभी जानने की कोशिश नहीं की. मुझे बहुत बुरा लगा.’ इस दौरान आमिर रोने लगें.
आमिर ने बताया- ‘वो मेरे लिए बहुत मुश्किल था. वो एहसास मेरी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट था. मुझे एहसास हुआ कि जो वक्त गुजर चुका है वो अब वापस नहीं आने वाला है. आयरा और जुनैद का बचपन वापस नहीं आएगा.’
इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे आमिर
बातचीत के दौरान आमिर खान ने खुलासा किया कि लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला ले लिया था. वो 30 साल बाद इंडस्ट्री छोड़ रहे थे. लेकिन किरण और उनके बच्चों ने उन्हें समझाया, जिसके बाद उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला ड्रॉप कर दिया.