बॉलीवुड के करण-अर्जुन यानी सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं, तो वहीं शाहरुख और सलमान अक्सर अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए एकदूसरे की फिल्मों में कैमियो में दिख जाते हैं. कुछ वक्त पहले शाहरुख, सलमान की टाइगर 3 में तो शाहरुख की पठान में सलमान खान कैमियो रोल में दिखे थे. इससे साफ पता चलता है कि दोनों ही सुपरस्टार्स में दोस्ती भी काफी गहरी है.
कुछ साल पहले सलमान खान के शो ‘दस का दम में’ शाहरुख ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए खुलासा किया था कि जब वह पहली बार मुंबई आए थे तब उस वक्त सलमान खान के परिवार ने उनका बहुत ख्याल रखा था. शाहरुख ने बताया था- सलमान ने बड़े भाई से भी ज्यादा और इनके परिवार ने मेरा बहुत ध्यान रखा और सिर्फ धक्के ही नहीं खाये मैंने इनके घर का खाना भी खाया.’
बातचीत के दौरान शाहरुख ने बताया कि जब भी तीनों खान- आमिर, सलमान और शाहरुख एक साथ मिलते हैं, तो फिल्मों पर चर्चा करने के बजाय खूब मस्ती करते हैं. शाहरुख ने यह भी कहा था कि उनके मन में सलमान और आमिर दोनों के लिए “रिस्पेक्ट” है, जो उनकी दोस्ती से परे है.
शाहरुख की अपकमिंग फिल्म
साल 2023 में तीन सुपरहिट फिल्में देने वाले शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में उनकी बेटी एक्ट्रेस सुहाना खान भी नजर आने वाली है. ऐसे में यह पहली फिल्म होगी, जिसमें दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं.
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. भाईजान की सिकंदर में मशहूर अभिनेता सत्यराज भी हैं. ‘बाहुबली’ में कटप्पा के नाम से मशहूर हुए सत्यराज इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाएंगे. एआर मुरुगादॉस की डायरेक्टेड और साजिद नाडियाडवाला की प्रोड्यूस्ड फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग जारी है.