अमर कौशिक की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) इन दिनों कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के दूसरे सप्ताह में एंट्री कर चुकी फिल्म की कमाई करोड़ों में जारी है. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की इस फिल्म ने अब तक कमाई के मामले में कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को धूल चटाई है.
रिलीज के 14वें दिन स्त्री 2 ने कन्नड़ फिल्म स्टार यश यानी रॉकी भाई की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF-2) को भी पीछे छोड़ दिया है. केजीएफ 2 के हिंदी वर्शन ने 434 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था और 14वें दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए, तो स्त्री 2 का कुल कारोबार 444.50 करोड़ हो गया है. स्त्री 2 ने 14वें दिन 10.40 करोड़ कमाए और जिस तरह फिल्म का कलेक्शन करोड़ों में जारी है. उसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि फिल्म अपने तीसरे वीकेंड पर 500 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी.
#Stree2 continues to exhibit a rock-steady trend, with a minimal decline on its [second] Wed compared to Tue… This solid hold on weekdays – especially after a string of holidays – suggests that the film is poised for an impressive Weekend 3.
[Week 2] Fri 19.30 cr, Sat 33.80… pic.twitter.com/sJFpxCDnqy
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 29, 2024
स्त्री 2 की कहानी
स्त्री के जाने के बाद अब चंदेरी में सरकटा आ गया है. स्त्री जहां पुरुषों को उठाया करती थी, वहीं सरकटे के निशाने पर चंदेरी की लड़कियां हैं. अब चंदेरी की इस नई दिक्कत से निपटने का जिम्मा श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और उनके दोस्तों की है, जिसमें पंकज त्रिपाठी भी शामिल हैं. फिल्म में कई स्टार्स ने कैमियो किया है, जिसमें अक्षय कुमार का कैमियो एक सरप्राइज है.
‘स्त्री 2’ स्टार कास्ट
बता दें कि ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन ने कैमियो किया है.